Breaking News featured देश भारत खबर विशेष

अब साल मे दो बार होंगी नीट और जेईई परीक्षा

prakash javadekar 759 अब साल मे दो बार होंगी नीट और जेईई परीक्षा

मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने घोषणा की है कि अगले साल से मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन वर्ष में दो बार आयोजित की जाएगी। नीट की परीक्षा हर साल फरवरी और मई माह में आयोजित होगी। जबकि जेईई (मेन्स) की परीक्षा हर साल जनवरी और अप्रैल में कराई जाएगी। वहीं यूजीसी नेट की परीक्षा दिसंबर में कराई जाएगी। दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि अब नीट, जेईई, नेट परीक्षाओं का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) करेगी। अब तक इन परीक्षाओं के आयोजन की जिम्मेदारी सीबीएसई पर थी। प्रबंधन से जुड़ी सीमैट और फार्मेसी से जुड़ी जीपैट परीक्षाओं का आयोजन भी अब एनटीए ही करेगी।
जावड़ेकर ने कहा कि नीट और जेईई में प्रवेश के लिए दोनों अवसरों में से सर्वाधिक प्राप्तांक पर विचार किया जाएगा।

prakash javadekar 759 अब साल मे दो बार होंगी नीट और जेईई परीक्षा

जावड़ेकर ने बताया कि इन परीक्षाओं के संदर्भ में सिलेबस, प्रश्नों के पैटर्न ओर भाषा के विकल्प के बारे में कोई बदलाव नहीं किया गया है। परीक्षा की फीस में भी कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। ये परीक्षाएं कम्प्यूटर आधारित होंगी । उन्होंने कहा कि इस बारे में छात्रों को घर पर या किसी केंद्र पर अभ्यास करने की सुविधा दी जायेगी। यह मुफ्त होगा। हर परीक्षा कई तिथियों को आयोजित होगी अर्थात 4-5 दिनों तक चल सकती हैं। मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी परीक्षा आयोजन के संदर्भ में एक महत्वपूर्ण सुधार है और इसे इस वर्ष से शुरू करने का निर्णय किया गया है।

Related posts

इन वजहों से आपके पति करते हैं आप पर शक, आप भी जान लीजिए

mohini kushwaha

सामने आई सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी की तस्वीर, इनके साथ बंधी शादी के बंधन में

Rani Naqvi

लखनऊः यूपी में मानसून बना आफत, जनिए क्या होता है ऑरेंज और येलो अलर्ट?

Shailendra Singh