उत्तराखंड

चुनाव खर्च कम दिखाने पर 17 प्रत्याशियों को मिला नोटिस

election commission चुनाव खर्च कम दिखाने पर 17 प्रत्याशियों को मिला नोटिस

देहरादून। देहरादून के धर्मपुर विधानसभा में चुनाव लड़ रहे 17 विधायक प्रत्याशियों के व्यय पंजीका में चुनव खर्च के ब्योरे में अंतर सामने आने पर निर्वाचन आयोग ने प्रत्याशियों को नोटिस जारी कर दो दिनों में जवाब मांगा है।

election commission चुनाव खर्च कम दिखाने पर 17 प्रत्याशियों को मिला नोटिस

धर्मपुर विधानसभा के रिटर्निग अफसर ने बताया कि लेखा टीम द्वारा कई प्रत्याशियों के व्यय पंजीका में खर्च का मिलान किया गया जिसमें विसंगतिया पाई गयी। सही निर्वाचन व्यय पंजिका प्रस्तुत नही करने के सम्बन्ध में दो दिन के भीतर स्पष्टीकरण रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करने को कहा गया है।

व्यय पंजिका में विसंगतिया पाये जाने के कारण हमारी जनमंच पार्टी के प्रत्याशी मनमोहन लखेड़ा 4 फरवरी और 9 फरवरी को अपना निर्वाचन व्यय खाता परीक्षण के लिए उपलबध नही कराये जाने के कारण, निर्दलीय प्रत्याशी सलीम अहमद, निरज सिंघल, अनिल कुमार गुप्ता, रूपेन्द्र तोमर, भाजपा प्रत्याशी विनोद चमोली, निर्दलीय प्रत्याशी संजय श्रीवास्तव, कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश अग्रवाल, निर्दलीय प्रत्याशी हृदय भूषण डिमरी, रजनी रावत, मौहम्मद ईमाइल, रामसुख, बृजभूषण करनवाल, जोगेन्द्र रावत, प्रीतम सिंह कुलवंशी, नूर हसन, गुलिस्ता खानम बहादुर सिंह रावत व्यय पंजिका में विसंगति होने के कारण नोटिस जारी किया गया हैं।

Related posts

कांग्रेस ने किया “चार धाम” के लिए श्राइन बोर्ड पर विधानसभा में हंगामा

Trinath Mishra

देहरादून में भारी बारिश को देखते हुए सीएम रावत ने रैली को स्थगित करने का अनुरोध किया

Rani Naqvi

सीएम त्रिवेंद्र रावत ने दिये आदेश, अब सामान्य वर्ग के छात्रों को भी मिलेगा नि:शुल्क ड्रेस

Trinath Mishra