यूपी

मऊ में डायल 100 में तैनात सिपाही की मौत

22 मऊ में डायल 100 में तैनात सिपाही की मौत

मऊ।पुलिस को चुश्त दुरुस्त बनाने के लिए मऊ जिले मे डायल 100 गाडियो को जनता को तुरन्त सुरक्षा प्रदान करने के लिए चलाया गया था लेकिन आज डायल 100 में तैनात सिपाही जयराम यादव की मौत हो गयी है, मडेकिल रिपोर्ट के मुताविक जयराम की मौत ब्रेनहैमरेज होने की कारण हुई है।

22 मऊ में डायल 100 में तैनात सिपाही की मौत

56 वर्षीय जयराम यादव एक बहादुर सिपाही के रुप में जाना जाता है, बदमाशां को पकडने में इनको महारत हासिल थी जिसको देखते कई बार इनको जनपद स्तर पर प्रशस्ति पत्र के माध्यम से सम्मानित भी करने का काम किया गया था। हालाकि ये प्रदेश के चंन्दौली जनपद के सकल डीहा गाव के रहने वाले है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि डियूटी के दौरान इनकी मौत हुई है जिससे पूरा पुलिस परिवार गम में है, और गार्ड आफ आनर देकर इनकी अन्तिंम विदाई भी किया गया। जयराम के भतीजे बताते है कि ये मेरे चाचा है इनकी मौत से पूरा परिवर सदमें में आ गया है, वही ये अपने पिछे पत्नि और दो बेटो को छोड दिए है।

rp ravindra saini mau मऊ में डायल 100 में तैनात सिपाही की मौत -रविंद्र सैनी

Related posts

यूपी के रण में आज गरजेंगें 4 दिग्गज

kumari ashu

सीएम अखिलेश किया ‘अखिलेश एक्सप्रेस वे ‘ का आगाज़

piyush shukla

मानसून की पहली बारिश में डूबे मंडलायुक्त व डीएम ऑफिस

Srishti vishwakarma