featured देश बिज़नेस राज्य

पेट्रोल के दाम में 9 पैसे कटौती, लेकिन आज नहीं घटे डीजल के दाम

नई दिल्ली: पेट्रोल की कीमतों में लगातार कटौती जारी है। बुधवार को सातवें दिन भी कंपनियों ने तेल की कीमतें घटाई हैं। हालांकि आज सिर्फ पेट्रोल के ही दाम घटे हैं, डीजल के दामों में कोई कटौती नहीं हुई है।

पेट्रोल डीजल 1 पेट्रोल के दाम में 9 पैसे कटौती, लेकिन आज नहीं घटे डीजल के दाम

राजधानी में पेट्रोल की कीमत 81.25 रुपये प्रति लीटर

दिल्ली में तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम 9 पैसे घटाए हैं। अब राजधानी में पेट्रोल की कीमत 81.25 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जबकि डीजल 74.85 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं, मुंबई में भी पेट्रोल के दाम में 8 पैसे की कटौती हुई है, जबकि यहां भी डीजल के दाम नहीं घटे हैं। हालाकि अब भी यहां पेट्रोल की कीमत 86.73 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जबकि डीजल 78.46 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

मंगलवार को भी घटे थे दाम

इससे पहले मंगलवार को भी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती की है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 10 पैसे और डीजल की कीमतों में 7 पैसे की कटौती हुई थी। वहीं, मुंबई में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में क्रमश: 10 पैसे और 8 पैसे की कटौती हुई थी।

बता दें कि पिछले हफ्ते गुरुवार से लगातार तेल के दामों में गिरावट दर्ज की जा रही है। 18 अक्तूबर से अब तक पेट्रोल के दाम 1 रुपये से ज्यादा गिरे हैं, जबकि डीजल के दामों में अब तक 70 पैसे से ज्यादा की कटौती हो चुकी है।

इससे पहले, पांच अक्तूबर को भी तेल के दाम 2.50 रुपये प्रति लीटर कम हुए थे। सरकार ने उत्पाद शुल्क में 1.50 रुपये लीटर की कटौती की थी, जबकि सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों से प्रति लीटर एक रुपये की कटौती करने को कहा था। इसके अलावा विशेषकर भाजपा शासित राज्यों ने भी स्थानीय बिक्री कर या वैट में 2.50 रुपये प्रति लीटर की ही कटौती की थी।

Related posts

Earthquake In Pacific: प्रशांत महासागर में 7.7 तीव्रता का भूकंप आने से सुनामी का बढ़ा खतरा, सरकार ने किया अलर्ट

Rahul

पूछताछ के लिए राजद्रोह के मामले में बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार जेएनयू छात्र शरजील इमाम को लाया जाएगा दिल्ली

Rani Naqvi

शायर मुनव्वर राणा ने तालिबान को कहा अफगानी, बोले- यूपी में भी कई…   

Shailendra Singh