featured देश राजस्थान राज्य

राजस्थान में लोगों को गर्मी से मिली राहत,मानसून ने दी दस्तक

baarish राजस्थान में लोगों को गर्मी से मिली राहत,मानसून ने दी दस्तक

नई दिल्ली:  राजस्थान में लोगों को गर्मी से राहत मिली है। दक्षिण-पश्चिम मानूसन राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में पहुंच चुका है। जिसके बाद मानसून पहुंचने से बीते दिनों राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में तेज बारिश के साथ साथ तेज हवाएं भी चली। मौसम विभाग के अधिकारी के मुताबिक प्रदेश के कई हिस्सों, पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान अच्छी बारिश हुई है।

baarish राजस्थान में लोगों को गर्मी से मिली राहत,मानसून ने दी दस्तक

वहीं जैसलमेर में अधिकतम 43.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसके साथ ही उत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं अब दिल्ली में भी मानसून जल्द दस्तक देने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक 29 जून से एक जुलाई के बीच मानसून कभी भी दस्तक दे सकता है।

दिल्ली में 29 जून से 1 जुलाई के बीच होगी मानसून की दस्तक

मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में मानसून ने पूर्वी भागों में प्रवेश ​कर लिया है। प्रदेश के पश्चिमी भागों के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ प्री मानूसन गतिविधियां शुरू हो गई है।  देश की राजधानी दिल्ली में मानसून 29 जून से एक जुलाई के बीच दस्तक दे सकता है। फिलहाल लू जैसी परिस्थितियों से जूझ रही दिल्ली में अगले हफ्ते मॉनसून-पूर्व की गतिविधियां शुरू होने की उम्मीद है, जिससे दिल्लीवासियों को राहत मिल सकती है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) और निजी मौसम अनुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, मॉनसून दिल्ली में जल्द ही अपने पूर्वनिर्धारित समय पर दस्तक देगा, वहीं दीघार्वधि औसत (एलपीए) में बारिश अभी स्पष्ट नहीं है।

Related posts

प्रयागराजः डिवाइडर से टकराकर पलटी विधायक की कार, तीन लोग घायल

Shailendra Singh

ओबीसी आरक्षण पर मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय में अंतिम बहस, सरकार ने रोक हटाने को लेकर दायर किया है याचिका

Nitin Gupta

जम्मू : बस गहरी खाई में गिरी, 19 लोगों की मौत

Rahul srivastava