Breaking News featured देश

पाक का जासूस निकला पूर्व जवान, एटीएस ने घर से उठाया

bb69cd8c 9f52 4be8 8c17 d746d1bf7bd3 पाक का जासूस निकला पूर्व जवान, एटीएस ने घर से उठाया

हापुड़। देश में आए दिन पाकिस्तान की तरफ से नापाक हरकते होती रहती हैं। लेकिन भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान की चाल को हर बार नाकाम कर दिया जाता है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद से एक चैकानें वाला मामला सामने आया है, जहां सेना का पूर्व जवान सौरभ शर्मा पाकिस्तान का जासूस निकला। इसके साथ ही सेना का पूर्व जवान आर्मी में सिग्नल मैन था। पूर्व जवान सौरभ शर्मा 4 साल से पाकिस्तान के लिए काम कर रहा था। इसी बीच कल एटीएस की टीम ने पाकिस्तान के जासूस को गिरफ्तार कर लिया है।

पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिंग से 2014 से सम्पर्क में था-

बता दें कि एक तरफ भारतीय सेना द्वारा देश की रक्षा के लिए हमेशा सीमा पर जान की बाजी लगाई जाती है। भारत का प्रत्येक सैनिक देश की रक्षा के अपने प्राण न्यौछावर करने को हमेशा तत्पर रहता है। वहीं दूसरी तरफ आज एक ऐसा मामला हापुड़ से सुनने को मिल रहा है। जिसकी कभी भी अपेक्षा नहीं की जा सकती थी। क्योंकि आज तक सेना की वर्दी पर कोई दाग नहीं लगा है। लेकिन हापुड़ के रहने वाले सौरभ शर्मा ने इस वर्दी पर दाग लगा दिया है। सौरभ शर्मा पूर्व में सेना का जवान था। लखनऊ आर्मी इंटेलिजेंस की जानकारी के अनुसार सौरभ शर्मा बीते 4 साल से पाकिस्तान के लिए काम कर रहा था। सेना में पूर्व में रह चुका जवान सौरभ शर्मा पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिंग से 2014 से सम्पर्क में था।

कल हुई गिरफ्तारी-

जानकारी के अनुसार जून 2020 में मेडिकल के आधार पर सौरभ शर्मा ने रिटायरमेंट लिया था। इसके साथ ही एटीएस की टीम ने सेना में पूर्व जवान सौरभ शर्मा को हापुड़ के बिहूनी गांव से कल गिरफ्तार किया है।

Related posts

मुस्लिम बहुसंख्यक हुए तो भारत में नहीं बचेगा प्रजातंत्र- बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह

mohini kushwaha

बुलन्दशहर- चाचा ने किया नाबालिंग भतीजी से दुश्कर्म, छोटी बहन से दुश्कर्म का किया प्रयास

Breaking News

बलात्कार के बाद स्कूल बेल्ट से 6 साल के बच्चे का गला घोंटने वाला ट्रक ड्राइवर राजस्थान में गिरफ्तार

Trinath Mishra