Breaking News खेल

पाकिस्तान ने वनडे सीरीज के अपने पहले मैच में श्रीलंका को चटाई धूल

cricket 3 पाकिस्तान ने वनडे सीरीज के अपने पहले मैच में श्रीलंका को चटाई धूल

दुबई। पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 83 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया। पाकिस्तान ने 292 रन बनाते हुए श्रीलंका को 293 रनों का लक्ष्य दिया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम  50 ओवरों में 8 विकट खोकर सिर्फ 209 रन ही बना पाई। मैच के आखों देखे हाल की बात करे तो श्रीलंका की तरफ से लाहिरु थिरिमाने ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए, इसके बाद दनंजया ने 50 रन बनाए । इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज पाकिस्तान के गेंदबाजों के सामने नहीं टीक पाया। वहीं पाकिस्तान की तरफ से रुमान रईस और हसन अली ने 3-3 विकेट लिए। इसके अलावा मोहम्मद हफीज और शादाब खान ने श्रीलंका के 1-1 विकेट झटके। cricket 3 पाकिस्तान ने वनडे सीरीज के अपने पहले मैच में श्रीलंका को चटाई धूल

वहीं बल्लेबाजी में पाकिस्तान की टीम की बात करे तो आजम और शोएब मलिक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़ा। इसके बाद बाबार ने 131 गेंदो में 103 रन बनाकर अपना छटा वनडे शतक जड़ा,जबकि मलिक ने 31 गंदों में 81 रन बनाये। इन दोनो ने चौथे विकेट के लिए 139 रन की भागदारी निभाई। हालांकि पाकिस्तान की शुरूआत अच्छी नहीं रही।  क्योंकि सलामी बल्लेबाज अहम शहजाद 12 गेंद खेलने के बाद शून्य पर आउट हो गये. वह पारी के चौथे ओवर में पवेलियन लौट गये।  फखर जमान और आजम ने स्कोर 75 रन तक पहुंचाया।

श्रीलंका की ओर से सुरंगा लकमल ने 2, लाहिरू गमाजे, अकिला दनंजया, थिसारा परेरा, और जेफरी वेंडरसे ने 1-1 विकेट झटके। श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम ने शतक लगाय। उनकी इस शतक के दम पर पाक की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 292 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया, लेकिन शतक जमाने वाले बल्लेबाज की इस पारी को पिछले पांच वर्ष में वनडे में सबसे सुस्त पारी माना गया।

Related posts

दिग्विजय ही तो है भाजपा की गोवा में सरकार बनाने के जिम्मेदार : पर्रिकर

shipra saxena

श्रीलंका दौरे पर यह खिलाड़ी होगा भारतीय टीम का कप्तान, रिपोर्ट आई सामने

Shailendra Singh

बंधक जेएनयू वीसी ने कहा, मामला बढ़ा तो करेंगे पुलिस को सूचित

Rahul srivastava