featured दुनिया देश

NIA के शिकंजे में आए गिलानी के बेटे, बुधवार को पूछताछ के लिए बुलाया

pak high commission, pak, nia, separatist, syed ali shah gilani, gilani son

टेरर फंडिंग मामले में एनआईए द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। आए दिन एनआईए को अहम सुराग हाथ लग रहे हैं जिससे अलगाववादियों पर गहरा संकट मंडराने लग गया है। अब एनआईए के शिकंजे में अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी भी आ गए हैं। यहां तक की उनके करीबियों पर भी कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में एनआईए ने अलगाववादी सैयद अली शाह गिलानी के करीबी देवेंद्र सिंह बहल के घर और दफ्तर पर छापेमारी की है। जिससे यह साफ हुआ है कि इस मुद्दे के तार पाकिस्तान के उच्चायोग तक हैं। यहां तक की एनआईए इस मामले में सैयद अली शाह गिलानी के बेटे को भी नहीं छोड़ रही है।

pak high commission, pak, nia, separatist, syed ali shah gilani, gilani son
syed ali shah gilani

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसरा देवेंद्र सिंह बहल का पाकिस्तान उच्चायोग में आए दिन जाना आना लगा रहता था। देवेंद्र सिंह बहल के पास आने वालों में गिलानी के नाम के अलावा मीरवाइज और शब्बीर शाह का नाम था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिलानी के करीबी सहयोगी बहल उनके अलगाववादी संगठनों का सदस्य था। एनआईए अलगाववादी सैयद अली शाह गिलानी के बेटे से पूछताछ की तैयारी कर रही है। एनआईए की तरफ से उनके बेटे को पूछताछ के लिए तलब किया गया है जिसके बाद अब उनके बेटे को दो अगस्त को पेश होना है।

बुधवार को उन्हें एनआईए के सामने पूछताछ के लिए पेश होना है। उनके बेटे का नाम नसीम हैं। आपको बता दें कि इससे पहले एजेंसी ने गिलानी के बड़े बेटे नईम को पूछताछ के लिए शनिवार को तलब किया था। लेकिन उनके सीने में दर्द होने के कारण वह एनआईए के सामने पेश नहीं हो सके थे। जिसके बाद उन्हें श्रीनगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ऐसे में एनआईए ने सैयद अली शाह गिलानी के दूसरे बेटे नसीम को बुधवार को पूछताछ के लिए तलब किया है।

Related posts

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर पीएम ने लैंगिक समानता बढ़ाने पर दिया जोर

Anuradha Singh

श्रीलंका : सरकार को हराने की तैयारी में विपक्ष

bharatkhabar

जीप-ट्रक की टक्कर होने से एक ही परिवार के 11 लोगों ने गवाई जान

Rani Naqvi