Breaking News दुनिया

हमारी मिसाइल प्रणाली अमेरिका के लिए ”न्याय की तलवार”: उत्तर कोरिया

प्योंगयांग। उत्तर कोरिया की मिसाइल प्रणाली से हर कोई आघता है। खासकर अमेरिका की तो उसने नाक में दम किया हुआ है, अपनी इन्ही मिसाइलों पर गर्व करते हुए उत्तर कोरिया ने अमेरिका को चेताया है। उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री री-योंग ने अपनी मिसाइल प्रणाली की तारीफ करते हुए उसे न्याय की तलवार करार दिया है। इस बात की जानकारी रूस की सरकारी ऐजेंसी तास ने दी है। तास ने बताया कि योंग ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र में ट्रंप का बयान युद्ध के लिए उकसावे की कार्रवाई है। kim jong हमारी मिसाइल प्रणाली अमेरिका के लिए ''न्याय की तलवार'': उत्तर कोरिया

बता दें कि कुछ दिन पहले ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र में अपनोे बयान में उत्तर कोरिया को आगह करते हुए कहा था कि अमेरिका और उसके सहयोगियों की रक्षा करने की अगर जरूरत महसूस हुई तो अमेरिका उत्तर कोरिया को पूरी तरह से तबाह कर देगा। तास के मुताबिक उन्होंने बताया कि उत्तर कोरिया के परमाणु हथियार प्रतिरोधक हैं, जिससे उसकी अमेरिका से रक्षा हो सके। साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया के सामरिक बलों के पास अटूट शक्ति है, जो आक्रामक अमेरिका को दंडित किए बिना नहीं छोड़ेंगे।

योंग ने कहा कि उनके लोग और उनकी सेना अमेरिका को सबक सिखाने की मांग कर रहे है। गौरतलब है कि गत दिन पहले अमेरिका के मिलिट्री बेस से उसके बॉम्बर्स ने उत्तर कोरिया के ऊपर उड़ान भरी थी। अमेरिका ने अपनी ताकत दिखाने के लिए ये काम किया था। बताते चलें कि यूएस के मिलिट्री प्लेन ने ये तब किया जब कुछ देर पहले ही राष्ट्रपति ट्रंप ने उत्तर कोरिया को लेकर व्हाइट हाउस में मीटिंग की थी।  उस मीटिंग में उन्होंने अधिकारियों के साथ इस बात पर चर्चा की थी कि नॉर्थ कोरिया की किसी धमकी का कैसे जवाब दिया जाए?

Related posts

बिहार के टॉपर कांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

bharatkhabar

शाम 4 बजे सीएम योगी की एलडीए सभागार में मीटिंग

Aditya Mishra

ट्रंप ने प्लोरिडा के स्कूली बच्चों को किया संबोधित, शिक्षकों के पास हो हथियार

Vijay Shrer