बिज़नेस

ओपेक कच्चे तेल के कीमतों में गिरावट

Crude oil ओपेक कच्चे तेल के कीमतों में गिरावट

वियना। पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) के 14 कच्चे तेलों के बास्केट की कीमत सोमवार को घटकर 46.04 डॉलर प्रति बैरल रही, जबकि शुक्रवार को यह 46.82 डॉलर प्रति बैरल थी। ओपेक सचिवालय द्वारा जारी बयान में यह जानकारी सामने आई है।

Crude-oil-570x395

ओपेक बास्केट में मुरबन (संयुक्त अरब अमीरात), सहारन ब्रेंड (अल्जीरिया), गिरासोल (अंगोला), ओरिएंट (इक्वाडोर), मिनास (इंडोनेशिया), ईरान हैवी (इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान), बसरा लाइट (इराक), कुवैत एक्सपोर्ट (कुवैत), एस सिदर (लीबिया), बोनी लाइट (नाइजीरिया), कतर मरीन (कतर), अरब लाइट (सऊदी अरब) और मेरी (वेनेजुएला) शामिल हैं। एक बैरल की मात्रा 159 लीटर के बराबर होती है।

 

Related posts

शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में हल्की बढ़त

bharatkhabar

राजेश गोपीनाथन बने टीसीएस के सीईओ

Anuradha Singh