Breaking News featured देश

…आज केवल सीनियर सिटीजन ही कर पाएंगे बैंकों में एंट्री

senior citizen ...आज केवल सीनियर सिटीजन ही कर पाएंगे बैंकों में एंट्री

नई दिल्ली। काफी लंबे समय से पैसो की किल्लत से जूझ रहे लोगों कि बैंक हो या फिर एटीएम दोनों के बाहर भीड़ दिखाई दे रही है। आंखों में पैसे की आस लिए बुजुर्ग हो या फिर जवान हर कोई लाइन में खड़ा है। सरकार के नोटबंदी के फैसले को अमली जामा पहनाने के लिए बैंक कर्मचारी भी देश की सेवा में रात-दिन लगे है। वैसे तो शनिवार को बैंक आधे दिन के लिए खुले रहते है लेकिन सरकार के नोट बैन के फैसले के बाद से बैंकों की छुट्टी कैंसिल कर दी गई है और अब वो शनिवार को भी खुलेगें। वहीं ऐसी खबरें आ रही है कि आज बैंको में पैसे सिर्फ सीनियर सिटीजन ही अपने पुराने नोट बदलवा सकेंगे।

senior-citizen

बता दें कि नोटबंदी के फैसले के बाद से पैसे बदलवाने को लेकर सबसे ज्यादा बुजुर्ग लोगों को ही दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। आए दिन कहीं न कहीं से घंटों लाइन में खड़े रहने की वजह से बुजुर्गों की तबियत खराब होने की खबर आ रही थी। ऐसे में इस तरह का फैसला बुजुर्गों के लिए काफी राहत देने वाला होगा। जानकारी के मुताबिक बैंक एसोसियशन ने ये निर्णय लिया है कि वो आज केवल सीनियर सिटीजन लोगों के ही पैसे बदलेगे। इसके साथ ही वो अपने वो पेंडिंग काम निपटाएंगे जो कि काफी समय से नोट बदलने के चक्कर में नहीं हो पाए रहे थे और सोमवार को पहले की तरह फिर से सभी के नोट बदलने का काम शुरु हो जाएगा।

bank

परेशानी से हो सकते हैं दंगे:-

सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार को नोटबंदी के खिलाफ उच्च न्यायालयों और निचली अदालतों में याचिकाओं की सुनवाई पर रोक लगाने से फिलहाल इनकार कर दिया है लेकिन अदालत ने चेतावनी दी है कि अगर परेशानी जारी रही तो दंगे हो सकते हैं। सरकार से इस परेशानी को दूर करने की बात कहते हुए देश की सर्वोच्च अदालत ने कहा कि अगर यह परेशानी जारी रही तो ‘हमें दंगे देखने पड़ सकते हैं, क्योंकि कतारों में घंटों खड़े रहने से लोग व्यग्र हो गए हैं।

supreme-court

Related posts

President in Lucknow: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का पूरा अभिभाषण यहां पढ़ें

sushil kumar

स्विटजरलैंड पहुंचे पीएम मोदी, कालेधन पर हो सकती बात

bharatkhabar

लालू ने नीतीश पर लगाए गंभीर आरोप, साथ ही दिया करारा जवाब

Rani Naqvi