धर्म

अक्षय त्रितीया के दिन पूरी होगी ईच्छा अगर करेंगे ये काम

bharat khabar अक्षय त्रितीया के दिन पूरी होगी ईच्छा अगर करेंगे ये काम

नई दिल्ली। हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार अक्षय तृतीया से सतयुग और त्रेतायुग का आरंभ माना जाता है. बता दें, मां मातंगी देवी और भगवान परशुराम का अवतरण भी अक्षय तृतीया को ही हुआ था. खास बात यह है कि भगवान विष्णु ने हयग्रीव और नर-नारायण का अवतार भी इसी तिथि को लिया था। अक्षय तृतीया के अबूझ मुहूर्त में हुए समस्त कार्य व्यापार संकल्प पूर्णता पाते हैं।

ज्योतिषाचार्य पंडित अरुणेश कुमार शर्मा की मानें तो इस बार अक्षय तृतीया पर बुधादित्य योग के साथ सूर्य चंद्र और शुक्र का उत्च राशियों में होना विशेष फलदायी योग बनाता है। अक्षय तृतीया के दिन विशेष पूजा अर्चना और अनुष्ठानिक मुहूर्त का समय सुबह सूर्योदय से लेकर दोपहर 12 बजकर 35 मिनट तक है।

सूर्योदय का समय अपने-अपने शहर के अनुसार देख लें. उदाहरण के लिए नई दिल्ली में सूर्योदय का समय 7 मई 2019 को सुबह 5 बजकर 36 मिनट है। अक्षय तृतीया के दिन कीमती वस्तुओं के क्रय-विक्रय और विभिन्न मांगलिक कार्यों को करने के लिए सूर्योदय से रात्रि 2 बजकर 16 मिनट तक का समय है. अक्षय तृतीया अबूझ मुहूर्त है।

विवाहादि मांगलिक कार्यों को करने के लिए यह दिन विशेष शुभ माना जाता है. इस दिन की गई यंत्र स्थापना दीर्घकालतक स्थिर रहती है.इस दिन लिए गए सभी संकल्प पूर्ण होते हैं. खास बात यह है कि इस दिन किया गए दान का पुण्य अक्षय रहता हैं।

Related posts

Chhath Puja 2022: उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ खत्म हुआ छठ महापर्व

Rahul

जाने क्या है जन्माष्टमी पर पूरा कार्यक्रम, कब होंगे दर्शन और कब की जाएगी आरती

Rani Naqvi

कोरोना में भगवान जगन्नाथ यात्रा की अनुमित लेने सुप्रीम कोर्ट पहुंचे बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा..

Mamta Gautam