Breaking News देश

ओडिशा में बस पुल के नीचे गिरी, 4 मरे, 36 घायल

Accident ओडिशा में बस पुल के नीचे गिरी, 4 मरे, 36 घायल

भुवनेश्वर| ओडिशा के अंगुल जिले में एक बस पुल के नीचे गिर गई, जिससे चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 36 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग-55 पर अंगुल से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर एक मोटरसाइकिल में टक्कर मारने के बाद बस पुल से नीचे गिर गई। घटना में मोटरसाइकिल सवार की भी मौत हो गई।घायलों को जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से 18 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है।

Accident
फाइल फोटो

अंगुल के जिलाधिकारी अनिल कुमार सामल ने कहा, “हमें चार लोगों के मरने व 36 अन्य के घायल होने की खबर मिली है। तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि घायल एक व्यक्ति की अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई।बस अंगुल से अठमल्लिक जा रही थी। अधिकारी ने कहा कि घायलों का मुफ्त में इलाज किया जाएगा।

अठमल्लिक इलाके में इस तरह की यह दूसरी दुर्घटना है। नौ सितंबर को एक बस के पुल से नीचे गिर जाने से कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि लगभग 25 अन्य घायल हो गए थे।

Related posts

आगरा एक्सप्रेस वे पर हुआ दर्दनाक हादसा 3 की मौत

sushil kumar

जेएनयू में जलाया गया पीएम मोदी का पुतला, वायरल वीडियो से बवाल

bharatkhabar

अमेरिका ने खोली चीन की पोल, OROB से कर रहा सामरिक उद्देश्य पूरा

lucknow bureua