दुनिया Breaking News

परमाणु हमले के लिए ओबामा नहीं मांगेंगे जापान से माफी

Obama Namaskar परमाणु हमले के लिए ओबामा नहीं मांगेंगे जापान से माफी

वॉशिंगटन। ओबामा ने कहा कि वे हिरोशिमा और नागासाकी पर हुए परमाणु हमले को लेकर जापान से माफी नही मांगेंगे। यह बात ओबामा ने एक साक्षात्कार में कही है। ओबामा तीन दिन के वियतनाम दौरे पर हैं। जब ओबामा से पूछा गया कि उनके द्वारा वहां की जाने वाली टिप्पणियों में क्या माफी भी शामिल की जाएगी, तो ओबामा ने कहा, नहीं, क्योंकि मुझे लगता है कि यह समझना जरूरी है कि युद्ध के बीच में, नेता हर तरह के फैसले लेते हैं।

Obama Namaskar

अमेरिकी राष्‍ट्रपति फिलहाल वियतनाम दौरे पर हैं और इसके बाद वो हिरोशिमा जाएंगे। दूसरे विश्‍वयुद्ध के बाद हिरोशिमा का दौरे करने वाले ओबापा पहले अमेरिकी राष्‍ट्रपति होंगे। अमेरिका के जापान पर परमाणु हमले के करीब 71 साल हो गए है और आज भी जापान के दो शहर हिरोशिमा और नागासाकी के जख्म ताजा हैं। परमाणु हमले के बाद दोनों शहर तबाह हो गए थे। जिसके बाद पूरी दुनिया में अमेरिका के इस अमानवीय कृत्य की निंदा की गई थी।

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने रविवार को कहा कि दुनिया में पहली बार परमाणु हमले का शिकार हिरोशिमा में उनके दौरे से दो पूर्व दुश्मनों के रिश्ते दोस्ताना होने की तरफ बढ़ेंगे लेकिन इसके साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस वीभत्स हमले के लिए किसी तरह की माफी की बात को खारिज कर दिया।

Related posts

हरदोई: थाना मझिला के ग्राम जमुरा में पकड़ी गई असलहा बनाने की फैक्ट्री, मौके पर भारी पुलिस ने दी दबिश

piyush shukla

मानवता हुई शर्मसारः नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर जंगल में फेंका, दादा-पोती को सुलाया मौत की नींद

Aman Sharma

घूस मामले में फंसे पूर्व डीजी बी के बंसल ने बेटे के साथ की खुदकुशी

shipra saxena