देश यूपी

एटीएस ने सहारनपुर से जैश ए मौहम्मद के दो आतंकियों को दबोचा

PicsArt 02 22 06.11.40 एटीएस ने सहारनपुर से जैश ए मौहम्मद के दो आतंकियों को दबोचा

सहारनपुर में रहकर जैश के लिए स्लीपर माॅडल्स तैयार कर रहे दो आतंकी गिरफ्तार।कश्मीर के पुलवामा में आतंकी संगठन जैश ए मौहम्मद द्वारा किए गए धमाके में सीआरपीएफ के 44 जवानों की शहादत के बाद सुरक्षा एजेंसियो ने वेस्ट यूपी में आतंकियो के तार खंगालने शुरू किए तो बड़ा खुलासा हुआ। एटीएस ने सहारनपुर के देवबंद से जैश ए मौहम्मद के दो आतंकियो को दबोचते हुए उनके पास से हथियार और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है।
आईजी एटीएस असीम अरूण ने बताया कि एक सूचना पर कार्यवाही करते हुए एटीएस की टीम ने कुलगाम कश्मीर नूनमई यारीपुरा के रहने वाले शाहनवाज तेली और पुलवामा के रहने वाले आकिब अहमद मलिक को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से दो पिस्टल, भारी मात्रा में कारतूस, मोबाइल फोन में संदिग्ध चैट और वीडियो व फोटो सहित जैकेट बरामद हुई हैं। एटीएस के आईजी के मुताबिक दोनों आरोपी देवबंद में रहकर वहां छात्रों को बिना दाखिले के पढ़ाई की झांसा देते हुए उन्हें जैश का स्लीपर माॅडल बनाने की तैयारी कर रहे थे। आरोपियों से पूछताछ जारी है।

दरअसल पुलवामा में अवंतीपोरा के गोरीपोरा इलाके में सुरक्षाबलों के काफिले पर जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन ने आत्मघाती हमला किया। इस हमले में 42 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए और 45 जवान घायल हैं। घाटी में काफी लंबे समय के बाद आतंकियों ने आत्मघाती हमले के जरिए सुरक्षाबलों पर बड़े हमले को अंजाम दिया है। कश्मीर घाटी में सेना और अन्य सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर है।

Related posts

सीएम योगी बोले- विपक्ष विरोध में और हम काम में जुटे रहे, 5 साल में बदली प्रदेश की छवि

Saurabh

Pandav Nagar Murder Case: मां बेटे ने क्यों किया अंजन दास का कत्ल, पढ़िए रिश्तों को शर्मसार करने वाली ये कहानी

Nitin Gupta

आरक्षण के लिए 15वें दिन भी धरना दे रहे हैं जाट

kumari ashu