featured

पुलवामा हमले पर बोले ट्रंप, कहा भारत और पाकिस्तान के बीच खतरनाक हालात

images 8 पुलवामा हमले पर बोले ट्रंप, कहा भारत और पाकिस्तान के बीच खतरनाक हालात

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि इस हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच खतरनाक हालात बन गए हैं.

आपको बता दे की अपने ओवल ऑफिस में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए ट्रंप ने कहा कि ”ये दोनों देशों के बीच बहुत खतरनाक स्थिति है. हम चाहते हैं कि ऐसे हालात खत्म हो. भारत चाहता है कि कड़ा एक्श्न लिया जाए.”
आपको बता दें कि 14 फरवरी को IED विस्फोट से CRPF के काफिले की एक बस को निशाना बनाया गया. इस हमले में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गये. सीआपीएफ के काफिले पर आतंकियों ने IED से हमला किया गया और फिर ताबड़तोड़ फायरिंग की.

जिसके बाद भारत ने पाकिस्‍तान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. भारत हमले के बाद लगातार एक के बाद एक ऐसे कदम उठा रहा है जिससे पाकिस्तान लगातार परेशान हो रहा है. भारत ने पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का स्टेटस वापस ले लिया. इसका मतलब होता है कि हम आपके साथ जितना संबंध रखेंगे, उतना किसी और देश के साथ नहीं रखेंगे. विश्‍व व्‍यापार संगठन (डब्‍ल्‍यूटीओ) के सदस्‍य के तौर पर हर देश को एक-दूसरे को मोस्‍ट फेवर्ड नेशन का दर्जा देना होता है. भारत ने 1996 में पाकिस्‍तान को मोस्‍ट फेवर्ड नेशन का दर्जा दिया था.
यही नहीं पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय समुदाय की नाराजगी झेल रहे पाकिस्तान में गहमागहमी बढ़ गई है. इसी के चलते पाकिस्तान ने आतंकवादी संगठनों पर कार्रवाई भी कर दी है तो उसे भारत के एक्‍शन का भी डर लग रहा है. गुरुवार को हाफिज सईद के संगठनों को बैन करने के बाद शुक्रवार को पाकिस्तानी सरकार ने मसूद अजहर के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद पर नियंत्रण कर लिया. इसी बीच, पाकिस्‍तान सेनाध्‍यक्ष जनरल कमर बाजवा ने नियंत्रण रेखा के पास पोस्‍ट का दौरा किया.

Related posts

कोरोना से जिन्दगी की जंग हारे दिग्गज कोरियोग्राफर शिवा शंकर, साउथ इंडस्ट्री को लगा गहरा झटका

Rahul

कर्नाटक चुनाव के बाद होगी राजस्थान भाजपा अध्यक्ष की घोषणा

mohini kushwaha

अजमेर के ब्यावर के निलंबित डीएसपी का एक और अश्लील वीडियो वायरल, उदयपुर से गिरफ्तार

Rani Naqvi