September 27, 2023 4:19 am
featured देश

केंद्र सरकार ने की राहुल गांधी से यात्रा रोकने की अपील, भड़की कांग्रेस, PM MODI पर उठाए सवाल

FjRO3efaYAEP0JT केंद्र सरकार ने की राहुल गांधी से यात्रा रोकने की अपील, भड़की कांग्रेस, PM MODI पर उठाए सवाल

 

चीन में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहें हैं । जिसके चलते केंद्र सरकार ने राहुल गांधी से यात्रा रोकने की अपील की है।

यह भी पढ़े

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की बैठक, स्वास्थ्य मंत्री बोले हम हर स्थिति के लिए तैयार

 

इसके लिए कोरोना महामारी बढ़ने का हवाला दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने राहुल को लेटर लिखा है। उन्होंने कहा कि देश में एक बार फिर से कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है, हेल्थ इमरजेंसी के हालात हैं। देश को बचाने के लिए भारत जोड़ो यात्रा रोक दें।

यहां देखें लेटर

health 1 केंद्र सरकार ने की राहुल गांधी से यात्रा रोकने की अपील, भड़की कांग्रेस, PM MODI पर उठाए सवाल

वहीं सरकार की अपील पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस का कहना है कि भारत जोड़ो यात्रा से मोदी सरकार बौखलाई हुई है। उन्होंने साथ में यह भी सवाल उठाए हैं कि क्या गुजरात चुनाव में PM मोदी मास्क लगाकर गए थे?

Screenshot 2420 केंद्र सरकार ने की राहुल गांधी से यात्रा रोकने की अपील, भड़की कांग्रेस, PM MODI पर उठाए सवाल

 

FjWaO9CacAAECIE केंद्र सरकार ने की राहुल गांधी से यात्रा रोकने की अपील, भड़की कांग्रेस, PM MODI पर उठाए सवाल

आपको बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर से शुरू हुई थी। आज यात्रा राजस्थान से हरियाणा पहुंच गई है। गौरतलब है कि राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा में भारी भीड़ देखने मिली।

Related posts

CBSE-ICSE: बोर्ड परीक्षा रद्द करने की मांग वाली याचिका टाली, दो दिन में होगा अंतिम निर्णय

pratiyush chaubey

देश में कोरोना के मामले 41 लाख के पार, भारत दूसरे स्थान पर

Samar Khan

ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने चीन जाएंगे एनएसए अजीत डोभाल

Rani Naqvi