featured देश हेल्थ

Nipah Virus Alert in Kerala: कोझिकोड जिले में दो लोगों की मौत, केरल में निपाह वायरस का अलर्ट

Sars CoV 2 Variants Nipah Virus Alert in Kerala: कोझिकोड जिले में दो लोगों की मौत, केरल में निपाह वायरस का अलर्ट

Nipah Virus Alert in Kerala: केरल के कोझिकोड जिले में दो लोगों की अप्राकृतिक मौत के बाद होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने निपाह वायरस को लेकर अलर्ट जारी किया है।

ये भी पढ़ें :-

Share Market Opening: शेयर बाजार की शानदार शुरुआत, सेंसेक्स और निफ्टी में भारी उछाल

केरल स्वास्थ्य विभाग की ओर से बीती देर रात को एक बयान में कहा कि राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने एक उच्चस्तरीय बैठक की और स्थिति की समीक्षा की। बयान में कहा गया कि एक निजी अस्पताल से बुखार के बाद दो लोगों ‘अप्राकृतिक’ मौत की सूचना मिली है और ऐसा संदेह है कि उनकी मौत की वजह निपाह वायरस हो सकता है।

इस बयान के बाद से लोगों में हड़कंप मच गया है। वहीं, केरल स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सावधानी बरतनें की अपील की है। बता दें कि कोझिकोड जिले में 2018 और 2021 में भी निपाह वायरस से मौत दर्ज की गई थीं। निपाह वायरस का पहला मामला 19 मई 2018 को कोझिकोड में सामने आया था। उस वक़्त इसकी वजह से 17 लोगों की जान गई थी।

क्या है निपाह वायरस
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, निपाह वायरस तेजी से उभरता वायरस है, जो जानवरों से लोगों में फैलता है और दूषित भोजन के माध्यम से या सीधे एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में भी फैल सकता है।

अगर इंसान 5 से 14 दिन तक इस वायरस की चपेट में आ जाता है तो ये वायरस तीन से 14 दिन तक तेज बुखार और सिरदर्द की वजह बन सकता है। शुरुआती दौर में सांस लेने में समस्या होती है जबकि न्यूरोलॉजिकल दिक्कतें भी होती हैं.

Related posts

कबड्डी में भारत का जलवा, एशियाई चैंपियनशीप में भारत की पुरुष और महिला टीम ने झटका गोल्ड

Breaking News

असम: 6.4 की तीव्रता से आया भूकंप, पीएम मोदी ने सीएम से जाना हाल

pratiyush chaubey

भावनगर और सोमनाथ हाइवे पर हुआ भयानक हादसा, 7 मरे 24 घायल

piyush shukla