featured देश

किसकी होगी NCP, अजित या शरद पवार दोनों ने समर्थकों की बुलाई बैठक

sharad pawar किसकी होगी NCP, अजित या शरद पवार दोनों ने समर्थकों की बुलाई बैठक

 

महाराष्ट्र में पवार बनाम पवार की लड़ाई रोमांचक हो गई है। बुधवार को NCP प्रमुख शरद पवार और नेता अजित पवार ने अपने-अपने समर्थक विधायकों, सांसदों की बैठक बुलाई है।

यह भी पढ़े

5 जुलाई 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग, तिथि और राहुकाल

 

शरद गुट की बैठक दोपहर 3 बजे दक्षिण मुंबई के यशवंतराव चव्हाण सेंटर में होगी, जबकि अजित गुट की बैठक सुबह 11 बजे बांद्रा के भुजबल नॉलेज सिटी में होगी। कुल 53 विधायकों में से जिस गुट में जितने ज्यादा विधायक, वही असली NCP होने का संवैधानिक दावा कर सकेगा।

सूत्रों के मुताबिक, शरद गुट की बैठक में आने वालों से एफिडेविट लाने को कहा गया है। इसके लिए व्हिप भी जारी किया गया है। इस बीच, अजित गुट ने अपने साथ 42 विधायकों के समर्थन की बात कही है।

11 किसकी होगी NCP, अजित या शरद पवार दोनों ने समर्थकों की बुलाई बैठक

उधर, महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर ने कहा, ‘अभी किसी भी पक्ष ने दावा नहीं किया है कि पार्टी का विभाजन हुआ है। अजित पवार और शरद पवार गुटों के बीच अभी लंबी लड़ाई चलेगी। संभावना है कि आगामी मानसून सत्र में इस बारे में यह स्थिति साफ हो सकेगी कि विधानसभा में पार्टी का मुख्य सचेतक कौन होगा।’

sharad pawar किसकी होगी NCP, अजित या शरद पवार दोनों ने समर्थकों की बुलाई बैठक

वहीं शरद पवार गुट के लोगों ने उनके घर सिल्वर ओक के बाहर पोस्टर लगाए हैं, जिनमें कहा गया है कि 83 साल का एक योद्धा लड़ाई लड़ने के लिए अकेले जा रहा है।

Related posts

सपा प्रमुख अखिलेश यादव और आजम खां ने लोकसभा सदस्यता से दिया इस्तीफा, जानिए क्या है वजह

Neetu Rajbhar

अल्मोड़ाःबीजेपी जिला कार्यसमिति की बैठक में 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तय.

mahesh yadav

अगर बच्चे स्कूल नहीं गए तो मां-बाप को भूखा प्यासा थाने में बैठाऊंगा: यूपी मंत्री

Rani Naqvi