featured देश

मैरिटल रेप पर नहीं हो पाया फैसला, अब सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई, जाने पूरा मामला

पहले दूल्हे को पहनाई वरमाला और दूसरे दूल्हे के साथ रचाई शादी यहां पढ़ें अजब शादी के गजब किस्से

दिल्ली हाई कोर्ट के मैरिटल रेप के मामले में फैसला सुनाने वाले दो जजों की राय एक नहीं हो सकी। इसलिए दिल्ली हाई कोर्ट ने सभी याचिकाकर्ताओं से सुप्रीम कोर्ट में अपील करने के लिए कहा है। अब इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में होगी ।

यह भी पढ़े

10वीं से लेकर पीजी तक के लिए नौकरी, 98,000 तक मिलेगी सैलरी , ऐसे करें अप्लाई

 

वैवाहिक दुष्कर्म के अपराधीकरण की मांग वाली विभिन्न याचिकाओं पर बुधवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने खंडित निर्णय सुनाया है। निर्णय सुनाते हुए जहां न्यायमूर्ति राजीव शकधर ने वैवाहिक दुष्कर्म के अपराध से पति को छूट देने को असंवैधानिक करार दिया। पीठ ने सहमति के बिना अपनी पत्नी के साथ संभोग करने पर पतियों को छूट देने वाली आइपीसी की धारा-375, 376बी के अपवाद-दो को अनुच्छेद-14 का उल्लंघन बताते हुए रद कर दिया।

 

अजब प्रेम की गजब कहानीः शादी के लिए तैयार था दुल्हा... फिर आ धमकी महबूबा, शुरू हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा

वहीं, न्यायमूर्ति शकधर के विचारों से असहमति व्यक्त करते हुए न्यायमूर्ति सी हरि शंकर ने माना है कि धारा-375 का अपवाद-दो संविधान का उल्लंघन नहीं करता है, क्योंकि यह समझदार अंतर और उचित वर्गीकरण पर आधारित है।दोनों ही न्यायमूर्ति ने इसके साथ ही याचिकाकर्ताओं व प्रतिवादियों को उनके निर्णय के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने की स्वतंत्रता दी है।

marriage मैरिटल रेप पर नहीं हो पाया फैसला, अब सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई, जाने पूरा मामला

सभी पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद न्यायमूर्ति राजीव शकधर व न्यायमूर्ति सी हरिशंकर की पीठ ने 21 फरवरी को अपना निर्णय सुरक्षित रख लिया था। दिन-प्रतिदिन हुई सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार की तरफ से सालिसिटर जनरल तुषार मेहता ने दलील दी थी कि सरकार न तो इसके पक्ष में है और न ही भारतीय दंड संहिता (आइपीसी) के तहत पतियों को दी गई छूट को खत्म करने के खिलाफ है।

Marriage मैरिटल रेप पर नहीं हो पाया फैसला, अब सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई, जाने पूरा मामला

SC में करें अपील

दिल्ली हाई कोर्ट में वैवाहिक रेप यानी मैरिटल रेप को अपराध घोषित करने के मामले में दो जजों ने एक राय नहीं दी । फैसले में एक जज ने कहा कि इसका अपराधीकरण के दायरे में ना आना असंवैधानिक तो दूसरे जज ने कहा असंवैधानिक नहीं है। मैरिटल रेप को अपराध के दायरे में लाने के मामले पर एक मत नहीं हो पाए जज।

23 08 2021 allahabad high court 21954546 205742621 मैरिटल रेप पर नहीं हो पाया फैसला, अब सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई, जाने पूरा मामला

Related posts

जनता दरबार में कपिल मिश्रा को नहीं मिली एंट्री, शुरू किया विरोध प्रदर्शन

Pradeep sharma

आप सांसद भगवंत मान के वीडियो पर संसद में हंगामा

bharatkhabar

अल्पसंख्यक विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई

mahesh yadav