featured देश

खालिस्तानियों ने कनाडा में हिंदू मंदिर में की तोड़फोड़, हरदीप निज्जर के लगाए पोस्टर

1 2 खालिस्तानियों ने कनाडा में हिंदू मंदिर में की तोड़फोड़, हरदीप निज्जर के लगाए पोस्टर

कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में खालिस्तानियों ने शनिवार देर रात एक लक्ष्मी नारायरण मंदिर में तोड़फोड़ की और उसके मुख्य दरवाजे पर अपने पोस्टर चिपकाए।

यह भी पढ़े

13 अगस्त 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

 

इस मंदिर में अप्रैल 2015 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रार्थना की थी। पोस्टर पर खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की तस्वीर भी लगी है। पोस्टर के जरिए कनाडा से निज्जर की हत्या में भारत की भूमिका की जांच कराने की मांग की गई है। निज्जर पर सरकार ने 10 लाख का इनाम भी रखा था। दरअसल, निज्जर अलगाववादी संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स का चीफ था। इसकी कनाडा के एक गुरुद्वारे में 18 जून को 2 अनजान लोगों ने हत्या कर दी थी। खालिस्तानियों का दावा है कि इसके पीछे भारत सरकार का हाथ है। वहीं, इस साल कनाडा में खालिस्तानियों की तरफ से मंदिर में की गई तोड़फोड़ का ये तीसरा मामला है।

1691903169 खालिस्तानियों ने कनाडा में हिंदू मंदिर में की तोड़फोड़, हरदीप निज्जर के लगाए पोस्टर

निज्जर की हत्या पर सिख फॉर जस्टिस की तरफ से जारी पोस्टर में कनाडा में भारतीय दूतावास के अधिकारियों की फोटो लगाई गई हैं। पोस्टर पर लिखा है कि इनके घरों का पता बताने वालों को 10 हजार अमेरिका डॉलर दिए जाएंगे। भारत में युवाओं को विदेश में सेटल करने का लालच देकर आतंकी गतिविधियां करवाने वाला खालिस्तानी पन्नू कनाडा में इनाम का लालच देकर अधिकारियों में दहशत मचाकर अपना दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है। सिख फॉर जस्टिस के नाम से अमेरिका के वॉशिंगटन से जारी पोस्टर में लिखा है कि निज्जर के हत्यारों के कनाडा के ओटावा, वैंकूवर और टोरंटो में घरों के पते बताने वालों को इनाम दिया जाएगा।

1691903494 खालिस्तानियों ने कनाडा में हिंदू मंदिर में की तोड़फोड़, हरदीप निज्जर के लगाए पोस्टर f3x5drvw8aa9iro 1691903459 खालिस्तानियों ने कनाडा में हिंदू मंदिर में की तोड़फोड़, हरदीप निज्जर के लगाए पोस्टर

इन्हें ढूंढ कर कनाडा में निज्जर की हत्या पर क्रिमिनल प्रोसिजर के तहत इन पर आपराधिक मामला चलाया जाएगा। पोस्टर में कनाडा में भारत के हाई कमिश्नर संजय वर्मा, काउंसिल अपूर्वा श्रीवास्तव और मनीष के फोटो लगाए हैं।

Related posts

आनंद शर्मा ने की पीएम के विदेशी दौरों की जमकर आलोचना

Rani Naqvi

भारत-बांग्लादेश के बीच हुए MOU पर हस्ताक्षर, कई मुद्दों पर हुई बातचीत

Rahul

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए नई कोरोना गाइडलाइन जारी, इन नियमों को किया खत्म

Rahul