featured देश

कोयले की कमी से दिल्ली में हो सकती है बत्ती गुल, दिल्ली सरकार ने जारी की चेतावनी

power कोयले की कमी से दिल्ली में हो सकती है बत्ती गुल, दिल्ली सरकार ने जारी की चेतावनी

दिल्ली समेत पूरे भारत में गर्मी का सितम जारी है। गर्मी की वजह से बिजली की मांग तेजी से बढ़ रही है। लेकिन इसी बीच दिल्ली समेत कई राज्यों में कोयला संकट की समस्या सामने आ रही है। कोयले की कमी की वजह से दिल्ली समेत 12 राज्यों में बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच दिल्ली सरकार की ओर से चेतावनी जारी की गई है। दिल्ली सरकार ने दिल्ली मेट्रो और अस्पतालों सहित महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को निर्बाध बिजली आपूर्ति के संबंध में बाधा उत्पन्न होने को लेकर चेतावनी दी है। 

सत्येंद्र जैन ने बुलाई आपातकालीन बैठक

दिल्ली के ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन ने स्थिति का आकलन करने के लिए गुरुवार को आपातकालीन बैठक कि और केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखते हुए अनुरोध किया है कि  राष्ट्रीय राजधानी में बिजली की आपूर्ति करने के लिए बिजली संयंत्रों की पर्याप्त कोयले की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

केंद्र को लिखी चिट्ठी

दिल्ली सरकार की ओर से केंद्र सरकार को लिखी चिट्ठी में कहा गया है कि 2 पावर स्टेशन में 1 से 2 दिन का ही कोयला बचा है। एनटीपीसी दरिया 2 और ऊंचाहार पावर स्टेशन में 1 से 2 दिन के इस्तेमाल के लिए ही कोयला बचा है। गुरुवार को दिल्ली में पहली बार पीक पर पावर डिमांड अप्रैल महीने में 6000 एमडब्ल्यू पहुंच गई। 

वहीं दूसरी सरकारी बयान के मुताबिक एनटीपीसी दरिया 2 और ऊंचाहार पावर स्टेशन में बिजली आपूर्ति बाधित होने की वजह से दिल्ली मेट्रो और दिल्ली के सरकारी अस्पतालों सहित कई आवश्यक संस्थानों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति में बाधाएं उत्पन्न हो सकती हैं।

पावर स्टेशनों पर कोयले की कमी

सत्येंद्र जैन ने कहा कि मौजूदा वक्त में दिल्ली में बिजली की 25 से 30 से 3 मांगों को इन स्टेशनों के माध्यम से पूरा किया जा रहा है और इन पावर स्टेशन में कोयले की कमी का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने आगे कहा कि सरकार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं जिससे राष्ट्र राजधानी दिल्ली में लोगों को बिजली संकट की समस्या का सामना ना करना पड़े। 

दिल्ली समेत इन राज्यों में है कोयले की कमी

भीषण गर्मी के बीच कोयले की कमी की वजह से देश के 13 राज्यों में बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है। जिसमें उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश से लगातार बिजली संकट की खबर सामने आ रही है। 

जानकारी के मुताबिक भारत में पिछले हफ्ते 623 मिलियन यूनिट बिजली की शॉर्टेज हुई है जो पूरे मार्च महीने से भी अधिक है। 

Related posts

एमपी हाईकोर्ट का आदेश, सरकारी तंत्र में न किया जाए दलित शब्द का इस्तेमाल

Breaking News

लोहिया संस्थान: जूनियर डॉक्टर के साथ छेड़छाड़ करने वाला आरोपित डॉक्टर निलंबित

Shailendra Singh

आप की ‘जन अधिकार रैली’ में पूर्व बीजेपी नेता ने बोला PM मोदी पर हमला

mahesh yadav