featured देश हेल्थ

कोरोना अपडेट : भारत में बीते 24 घंटे में सामने आए 21,257 नए मामले, 271 लोगों की हुई मौत

यूपी में बचे कोरोना के 420 एक्टिव केस, बीते 24 घंटे में मिले इतने नए मरीज  

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कुल 21,257 नए मामले सामने आए, जबकि इस दौरान देशभर में 24,963 लोग इस महामारी की चपेट से छुटकारा पा चुके हैं। यह आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार यानी 8 अक्टूबर 2021 की सुबह जारी किए गए। इसके मुताबिक बीते 24 घंटों में 271 लोगों की मौत हो गई, जिससे अब कुल मृतकों की संख्या 4,50,127 हो गई है।

मौजूदा समय में भारत में कोविड की सक्रिय मामलों की संख्या 2,40,221 है। जो 205 दिनों में सबसे कम है। देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या का 0.71 फीसदी हैं। 

वहीं बीते 24 घंटे में 50,17,753 लोगों का टीकाकरण हो चुका है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार सुबह 7:00 बजे तक भारत में टीकाकरण का आंकड़ा 93 करोड़ को पार कर चुका है। 

वहीं राज्य की बात करें तो बीते 24 घंटों में  सबसे अधिक कोरोना के सक्रिय मामले सबसे केरल में है, यहाँ 119,335 मामले सक्रिय हैं वहीं महाराष्ट्र (36,986), तमिलनाडु (16,513), मिजोरम (16,219) और कर्नाटक (11,648) मामले अभी भी सक्रिय हैं।

Related posts

 भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां कांग्रेस में हुई शामिल

rituraj

केरल में RSS के दफ्तर पर हुआ हमला, 4 कार्यकर्ता घायल

kumari ashu

फोन से तुरंत डिलीट कर दें ये एप्लीकेशन, नहीं तो पड़ेगा भारी

Aditya Mishra