featured देश

India Alert On Terrorist Attack: अल जवाहिरी की मौत के बाद भारत में आतंकी हमले को लेकर हाई अलर्ट

जम्मू-कश्मीर

India Alert On Terrorist Attack: अल जवाहिरी की मौत के बाद भारत में आतंकी हमले को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। खुफिया एजेंसी ने आतंकी हमले को लेकर अलर्ट जारी किया है।

ये भी पढ़ें :-

Nancy Pelosi Taiwan Visit: नैंसी पेलोसी की यात्रा पर भड़का चीन, ताइवानी कंपनियों पर की बड़ी कार्रवाई

देश के कई स्थानों पर आतंकी हमले की मिली धमकियां 

सूत्रों के मुताबिक, देश के कई स्थानों पर आतंकी हमले की धमकियां मिली हैं। अल कायदा के सरगना अयमान अल जवाहिरी की मौत के बाद से ही तालिबान और अलकायदा के एक्टिव होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं, एजेंसियों का अनुमान है कि जवाहिरी की जगह अब सैफ अल अदल नया अलकायदा प्रमुख हो सकता है।

आपको बता दें कि अमेरिका ने काबुल में स्थित एक घर पर ड्रोन से अटैक करके अयमान अल जवाहिरी को ढेर कर दिया है। बताया जा रहा है कि जब यह हमला किया गया तब जवाहिरी बालकनी में था। रिपोर्ट में बताया गया है कि अमेरिका के इस ड्रोन हमले में तालिबानी नेता सिराजुद्दीन हक्कानी का बेटा और दामाद भी मारे गए हैं।

ये आतंकी संगठन कर सकते हैं भारत पर हमला

आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जैसे मोहम्मद और उनसे जुड़े संगठन भी इस षड्यंत्र में शामिल हो सकते हैं। हाल ही में अलकायदा के भारत विरोधी बयानों के चलते भारत में मौजूद आतंकी संगठन अपनी निष्ठा जाहिर करने के लिए भी आतंकी हमले कर सकते हैं।

Related posts

शी-मोदी की मुलाकात पर बोला चीन, दोनों देशों के बीच बनी सहमतियों को करेंगे लागू

lucknow bureua

62 दिन बाद  शुरू फ्लाइट्स,82 उड़ानें रद्द , यात्रियों में गुस्सा  

Rani Naqvi

UP News: फिरोजाबाद के काठ बाजार में लगी भीषण आग, 24 दुकानें हुई राख

Rahul