featured देश पंजाब

Pakistani Man Cross Border: सीमा पार कर भारत में घुसा पाकिस्तानी शख्स, संदेह न मिलने पर पाकिस्तान सुरक्षा बलों को सौंपा

BSF Final Pakistani Man Cross Border: सीमा पार कर भारत में घुसा पाकिस्तानी शख्स, संदेह न मिलने पर पाकिस्तान सुरक्षा बलों को सौंपा

Pakistani Man Cross Border: सीमा सुरक्षा बल ने एक पाकिस्तानी नागरिक को पंजाब के अमृतसर से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पकड़ लिया। जांच के दौरान किसी तरह का संदेह न मिलने पर उसे पाकिस्तान सुरक्षा बलों को सौंप दिया।

ये भी पढ़ें :-

15 जुलाई 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

गलती से बॉर्डर क्रॉस कर गया था पाकिस्तानी शख्स
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीएसएफ के हवाले से बताया कि पाकिस्तानी नागरिक को अमृतसर ग्रामीण जिले के कामिरपुरा गांव के पास सीमा बाड़ के आगे पकड़ा गया था, जब वह अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर क्रॉस कर भारत के अधिकार क्षेत्र में आ गया था। बीएसएफ के अधिकारियों ने पकड़े गए पाकिस्तानी शख्स से पूछताछ की तो पता चला कि वह गलती से बॉर्डर क्रॉस कर गया था। इसके बाद मानवीय आधार पर उसे पाकिस्तानी रेंजर्स के हवाले कर दिया गया।

27 जून को भी भारत में घुसा से पाकिस्तानी
इसके पहले बीते 27 जून को बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी नागरिक को पंजाब के फिरोजपुर के पास अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने पर गिरफ्तार किया था। बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तानी नागरिक को उस समय गिरफ्तार किया था, जब वह फिरोजपुर के हजारा सिंह वाला गांव के पास अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारत में घुस आया था।

जांच के दौरान पता चला था कि पाकिस्तानी नागरिक ने गलती से भारतीय सीमा में आ गया था। पंजाब फ्रंटियर के पीआरओ ने बताया था कि पाक नागरिक गलती से सीमा के पार आ गया था। उसके पास से कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला।

Related posts

फेसबुक पर फर्जी आईडी बना ओ एल एक्स पर ठगी करने वाले गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार

Samar Khan

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल को हुआ कोरोना, ट्वीट कर दी जानकारी

pratiyush chaubey

पेट्रोल और डीजल पर नौवें दिन भी बढ़ाई गई कीमत

Rani Naqvi