Breaking News देश भारत खबर विशेष राज्य

नरेंद्र मोदी ने त्रिपुरा पंचायत जीत पर सकारात्मक राजनीति को बताया जिम्मेदार

narendra modi oath नरेंद्र मोदी ने त्रिपुरा पंचायत जीत पर सकारात्मक राजनीति को बताया जिम्मेदार

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिपुरा पंचायत चुनाव में भाजपा की जीत का श्रेय ‘‘विकास की राजनीति’’ को दिया है। राज्य में तीन चरण में हुए पंचायत चुनाव में भाजपा ने 90 प्रतिशत सीटों पर जीत हासिल की है।

मोदी ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘‘त्रिपुरा का भाजपा पर भरोसा कायम है! मैं पंचायत चुनाव में पार्टी को आशीर्वाद देने के लिए लोगों का धन्यवाद करता हूं… त्रिपुरा के ग्रामीण इलाकों में परिवर्तनकारी कार्य कई लोगों के जीवन पर सकारात्मक असर डाल रहे हैं।’’उन्होंने कड़ी मेहनत करने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं की भी सराहना की।

मोदी ने कहा, ‘‘मैं अन्य राज्यों के भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील करूंगा कि वे त्रिपुरा के कार्यकर्ताओं से संवाद करें। राज्य में पार्टी की लगातार जीत विकास की राजनीति और लोकतांत्रिक स्वभाव की शक्ति को दर्शाती है।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि स्थानीय चुनाव में जीत यह भी दिखाती है कि ‘‘उचित प्रयासों से सब कुछ संभव है’’।

Related posts

कहीं आंगन से विलुप्त ना हो जाए वो फुदकन

kumari ashu

कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी ने बिना शर्त मांगी माफी, बाले चौकीदार चोर नहीं है

bharatkhabar

श्रीनगर में आतंकियों ने CRPF पर ग्रेनेड से किया हमला, तीन नागरिक हुए घायल

Saurabh