Breaking News featured देश

आज मछुआरों के संगठन से मुलाकात करेंगे नड्डा, जानें अमित शाह ने दिए गृह मंत्रालय को नड्डा की सुरक्षा को लेकर क्या दिए निर्देश

59b0903d b0f8 425d 946d 08b1c3dda2f1 आज मछुआरों के संगठन से मुलाकात करेंगे नड्डा, जानें अमित शाह ने दिए गृह मंत्रालय को नड्डा की सुरक्षा को लेकर क्या दिए निर्देश

नई दिल्ली। देश में जब कोई एक पार्टी का नेता दूसरी पार्टी के क्षेत्र में जाता है तो हंगामा करने की पूरी तैयारी कर ली जाती है। ऐसा ही कल पश्चिम बंगाल में देखने को मिला जब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी के चुनाव कार्यालय का उट्घाटन करने के लिए कोलकाता के हेस्टिंग्स क्षेत्र पहुंचे तो उन्हें काले झंडे दिखाए गए थे। यह घटना नए खोले गए कार्यालय के बाहर घटित हुई थी। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने आरोप लगाया कि जेपी नड्डा की सुरक्षा चूक हुई है। कल उनके कार्यक्रमों में पुलिस की कोई मौजूदगी नहीं थी। मैंने गृह मंत्री अमित शाह और प्रशासन से शिकायत की है इस मामले को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंत्रालय के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि पश्चिम बंगाल सरकार से पूछा जाएगी सुरक्षा में चूक क्यों और कैसे हुई। बीजेपी नेता मुकुल रॉय का कहना है कि बंगाल में जंगल राज है।

प्रदर्शनकारियों ने लगाए भाजपा वापस जाओं के नारे-

बता दें कि पश्चिम बंगाल के दौरे पर गए जेपी नड्डा को बुधवार को तृणमूल कांग्रेस समर्थकों की ओर से कथित रूप से काले झंडे दिखाए गए। नड्डा जब पार्टी के चुनाव कार्यालय का उट्घाटन करने के लिए कोलकाता के हेस्टिंग्स क्षेत्र पहुंचे तो उन्हें काले झंडे दिखाए गए। यह घटना नए खोले गए कार्यालय के बाहर घटित हुई। जब नड्डा यहां पहुंचे तो लगभग 50 लोगों ने काले झंडे लहराने की कोशिश की और नड्डा के इमारत में घुसने पर ‘भाजपा वापस जाओ’ के नारे भी सुनाई दिए। इसके बाद भाजपा कार्यकर्ता भी इमारत से बाहर आ गए और नारेबाजी करने लगे। राज्य के भाजपा नेताओं के सामने आने के बाद पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप किया और दोनों पक्षों को करीब आने से रोक दिया। इस घटना के तुरंत बाद प्रदर्शनकारी मौके से चले गए। कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “कोई अप्रिय झड़प या हाथापाई नहीं हुई। दोनों पक्ष शांतिपूर्वक से घटनास्थल से वापस चले गए थे। वहीं दिलीप घोष ने कहा कि उन्हें (तृणमूल कांग्रेस) लगता है कि डायमंड हार्बर उनका आखिरी किला है। उन्हें (टीएमसी) लगता है, अगर बीजेपी वहां प्रवेश करेगी, तो सरकार गिर जाएगी। यही कारण है कि वे बदमाशों को कार्यक्रम में बाधा डालने के लिए इकट्ठा कर रहे हैं।

नड्डा ने किया ममता सरकार को उखाड़ फेंकने का दावा-

इसके साथ ही नड्डा ने बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए उन्हें भूमि ‘असहिष्णुता’ का पर्याय बताया। कोलकाता में आयोजित एक रैली में भाजपा प्रमुख ने कहा, “बंगाल में असहिष्णुता बढ़ रही है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी..आपका नाम असहिष्णुता है। उन्होंने कहा कि भाजपा 200 से अधिक सीटों के साथ सत्ता में आएगी और बंगाल में अगली सरकार बनाएगी। वंशवाद की राजनीति को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर हमला करते हुए नड्डा ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस एक परिवार पार्टी बन गई है। उन्होंने कहा, “लेकिन भाजपा के लिए, पार्टी एक परिवार है। यह हमारी विचारधारा है कि पार्टी कार्यालय, जहां परिवार काम करता है, वह किसी नेता का घर नहीं है। दरअसल, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के बंगाल मिशन का आज दूसरा दिन है। आज नड्डा ममता दादी के भतीजे अभिषेक के चुनावी क्षेत्र डायमंड हार्बर में जाकर बीजेपी की जमीन मजबूत करेंगे। वहीं मछुआरों के संगठन से भी नड्डा मुलाकात करेंगे। कल कोलकाता पहुंचने पर नड्डा ने ममता सरकार को उखाड़ फेंकने और 200 सीटें जीतने का दावा किया था।

Related posts

मुंबई के बाद यूपी के सभी शहरों में पॉलिथीन पर लगा 15 जुलाई से प्रतिबंध, सीएम ने दिए निर्देश

Ankit Tripathi

पुलवामा मुठभेड़: मेरठ पहुंचा शहीद का शव…राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

bharatkhabar

वित्त मंत्री अरुण जेटली किडनी की जांच के लिए अमेरिका रवाना हुए

mahesh yadav