featured यूपी

साजिश के तहत पार्टी की एकता में डाली जा रही बाधाः मुलायम

mulyam साजिश के तहत पार्टी की एकता में डाली जा रही बाधाः मुलायम

लखनऊ। समाजवादी पार्टी में चल रहे सियासी घमासान के बीच मुलायम सिंह यादव ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि उन्होंने समाजवादी पार्टी को बड़े ही संघर्ष के साथ खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि सपा को इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए उन्होंने काफी तकलीफों का सामना किया है।

mulyam साजिश के तहत पार्टी की एकता में डाली जा रही बाधाः मुलायम

मुलायम के संबोधन की खास बातें

  • पार्टी की एकता में बाधा डालना एक साजिश है
  • पार्टी और चिन्ह दोनों बचा लूंगा
  • जिसने फंसाया अखिलेश उनके साथ जा रहा है, मैं पूरी तरह से पार्टी को एक रखना चाहता हूं.मुलायम

संवाददाताओं से बातचीत करने के बाद मुलायम सिंह यादव दिल्ली के लिए रवाना हो गए है। मुलायम के साथ शिवपाल यादव भी दिल्ली आ रहे हैं। दोनों नेता दिल्ली में चुनाव आयोग से पार्टी के चुनाव चिन्ह पर बात कर सकते हैैं।

रामगोपाल यादव पर लगाए आरोप

मुलायम सिंह यादव ने एक बार फिर से रामगोपाल यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो पार्टी को 2 टुकड़ों में बांटने का काम कर रहे हैं। मुलायम ने कहा कि रामगोपाल यादव नई अखिल भारतीय समाजवादी पार्टी का गठन करने में लगे हुए है इसलिए उन्होंने चुनाव आयोग से मोटरसाइकिल चुनाव चिन्ह मांगा है।

 

Related posts

अब कभी चुनाव नहीं लड़ेंगे उमर अब्दुल्ला , जानिए फैसले के पीछे की असली वजह..

Rozy Ali

कोहली के प्रदर्शन से खुश हुए सचिन, कहा- महानतम खिलाड़ियों में होंगे शामिल

mahesh yadav

बीएसपी नेता की पुत्रवधु ने किया स्कूल में हंगामा

Pradeep sharma