featured Breaking News देश

मोदी ने भारतवंशी को जिंदा जलाने का मामला टर्नबुल के सामने उठाया

Modi 9 मोदी ने भारतवंशी को जिंदा जलाने का मामला टर्नबुल के सामने उठाया

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल के साथ भारतीय मूल के बस ड्राइवर की आस्ट्रेलिया में हुई हत्या का मामला उठाया। मोदी ने टर्नबुल को फोन कर वारदात पर चिंता जताई। विदेश मंत्रालय के एक बयान में बताया गया है, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल को फोन कर दिवाली की बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने साथ ही आस्ट्रेलिया में हाल में भारतवंशी मनमीत अलीशेर को जघन्य तरीके से मौत के घाट उतारे जाने की घटना पर चिता भी जताई।”

modi

आस्ट्रेलिया में मनमीत भारतीय समुदाय में बहुत लोकप्रिय थे। ब्रिस्बेन के मूरूका इलाके में बस से सवारियों को उतारने के दौरान उन पर ज्वलनशील पदार्थ फेंका गया जिससे उनकी जलकर मौत हो गई। घटना से भारतीय समुदाय में शोक की लहर दौड़ गई है।

विदेश मंत्रालय के बयान के मुताबिक, मोदी से बातचीत के दौरान टर्नबुल ने घटना पर गहरे शोक का इजहार किया और कहा कि इसकी जांच हो रही है।

बयान में कहा गया है कि मोदी ने 2017 में टर्नबुल को भारत आने के लिए एक बार फिर से न्योता दिया।

Related posts

सुरक्षा सप्ताह अभियान के तहत लगाया गया रक्तदान शिविर, CISF जवानों ने किया रक्तदान

Saurabh

​IGNOU JAT Recruitment 2023: इग्नू ने 200 पद पर निकाली भर्ती, जानें कैसे करें अवेदन

Rahul

एअर इंडिया की 3 फ्लाइट्स जाएंगी यूक्रेन, वहां फंसे भारतीय स्टूडेंट्स व अन्य नागरिकों को लाया जाएगा वापिस

Rahul