featured दुनिया

नेपाली सेना को मिला लापता विमान का मलबा, हादसे में मरे लोगों के शवों की पहचान करना मुश्किल

Screenshot 2022 05 30 9.34.37 AM नेपाली सेना को मिला लापता विमान का मलबा, हादसे में मरे लोगों के शवों की पहचान करना मुश्किल

नेपाली सेना को विमानन कंपनी ‘तारा एअर’ के दुर्घटनाग्रस्त विमान के मलबे के मुस्तांग जिले में होने के सुराग मिले हैं। सेना के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। ब्रिगेडियर नारायण सिल्वाल ने कहा, ‘‘सैनिकों और बचावकर्मियों ने दुर्घटनास्थल का पता लगा लिया है। इससे जुड़ी विस्तृत जानकारी जल्द साझा की जाएगी।’’ उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘दुर्घटनास्थल मुस्तांग जिले के थसांग-2 का सनोसवेयर है।’’

ये भी पढ़ें :-

Aaj Ka Panchang: 30 मई 2022 का पंचांग, जानिए आज का राहुकाल और शुभ मुहूर्त

हवाईअड्डा अधिकारियों ने बताया कि रविवार सुबह नौ बजकर 55 मिनट पर पोखरा से जोमसोम जा रहे दो इंजन वाले विमान का संपर्क मुस्तांग के लेटे इलाके में पहुंचने के बाद टूट गया था। जिला पुलिस कार्यालय के डीएसपी राम कुमार दानी ने एएनआई को बताया कि टिटी के स्थानीय लोगों ने हमें फोन किया और बताया कि एक असामान्य आवाज सुनी है जैसे कि कोई धमाका हुआ हो।

Screenshot 2022 05 30 9.37.19 AM नेपाली सेना को मिला लापता विमान का मलबा, हादसे में मरे लोगों के शवों की पहचान करना मुश्किल

लामचे नदी के किनारे दुर्घटनाग्रस्त हुआ
स्थानीय लोगों द्वारा नेपाल सेना को दी गई जानकारी के अनुसार तारा एयर का यह विमान लामचे नदी के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ। सेना के प्रवक्ता नारायण सिलवाल ने कहा कि कल बर्फबारी के कारण रोके जाने के बाद तलाशी अभियान फिर से शुरू किया गया है। रविवार को मुस्तांग जिले में बर्फबारी होने के कारण विमान को तलाशने में जुटे सभी हेलिकॉप्टरों को वापस बुला लिया गया था।

Screenshot 2022 05 30 9.37.07 AM नेपाली सेना को मिला लापता विमान का मलबा, हादसे में मरे लोगों के शवों की पहचान करना मुश्किल

चार भारतीय थे विमान पर सवार
एयरलाइन के एक प्रवक्ता सुदर्शन बारतुला ने कहा कि लापता विमान पर चार भारतीय, दो जर्मन और 13 नेपाली नागरिक सवार थे। इनके अलावा तीन नेपाली क्रू मेंबर भी विमान में थे। चार भारतीय नागरिकों की पहचान अशोक कुमार त्रिपाठी, धनुष त्रिपाठी, ऋतिका त्रिपाठी और वैभवी त्रिपाठी के रूप में हुई है।

Related posts

न्यूजीलैंड में 7.4 तीव्रता के भूकंप बाद आई सुनामी

bharatkhabar

निजामुद्दीन, उदयपुर की ओर जाने वाली ट्रेन जाट आंदोलन के कारण निरस्त

Srishti vishwakarma

शमी की पत्नी के बाद लोगों के निशाने पर आई कैफ की मां

shipra saxena