Breaking News featured देश यूपी

लखनऊ में 20 नवंबर को आएगी मेट्रो की पहली ट्रेन

lucknow metro लखनऊ में 20 नवंबर को आएगी मेट्रो की पहली ट्रेन

लखनऊ। लखनऊ मेट्रो के 1 दिसंबर को होने वाले प्रस्तावित ट्रायल से पहले पहली ट्रेन 20 नवंबर को लखनऊ पहुंच जाएगी। करीब 10 दिनों तक इसकी कमीशनिंग होगी। इसके बाद मुख्यमंत्री ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। लखनऊ मेट्रो के प्रबंध निदेशक कुमार केशव के मुताबिक, लखनऊ मेट्रो का 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। प्रस्तावित ट्रायल एक दिसंबर को है, जिसमें बस डेढ़ महीना बचा है। ऐसे में मेट्रो अधिकारियों ने 20 नवंबर तक हर हाल में मेट्रो की पहली ट्रेन लाने के लिए कमर कस ली है।

lucknow_metro

प्रबंध निदेशक ने कहा कि मेट्रो की सुरक्षा का जिम्मा उत्तर प्रदेश पुलिस व निजी एजेंसियों को सौंपा जा चुका है। लखनऊ मेट्रो के कोच चेन्नई स्थित श्री सिटी में बनाए जा रहे हैं। अभी तक मवैया स्पेशल स्पैन को छोड़कर मेट्रो का सिविल वर्क पूरा हो चुका है और स्टेशनों पर फिनिशिंग का काम अंतिम चरण में हैं।

यूपीपीसीएल व लेसा से 132 केवी विद्युत सप्लाई का काम पहले ही पूरा हो चुका है। लगभग 6.5 किलोमीटर रूट पर विद्युत सप्लाई के तार जोड़े जा चुके हैं। सिर्फ मवैया स्पेशल स्पैन का काम सबसे आखिरी तक होगा। बाकी का काम अक्टूबर में ही पूरा जाएगा।

Related posts

आज होगा फैसला, किस के पाले में गिरेगी जेजेपी पार्टी, बुलाई कार्यकारिणी की बैठक

Rani Naqvi

भारत ने दिया मुंहतोड़ जबाब, 15 पाकिस्तानी रेंजर्स को मार गिराया

Rahul srivastava

शोध में आया सामने, बोतल बंद पानी के 93 नमूनों में मिला प्लास्टिक

lucknow bureua