Breaking News featured देश

मौसम विभाग की चेतावनी, अगले 24 घंटे के अंदर इन राज्यों में आएगा तूफान

Storm 1525343122 मौसम विभाग की चेतावनी, अगले 24 घंटे के अंदर इन राज्यों में आएगा तूफान

नई दिल्ली। मौसम विभाग ने सोमवार को एक बार फिर से तूफान आने की भविष्यवाणी की है। विभाग ने अगले 24 घंटे के अंदर भीषण तूफान के तबाही मचाने की संभावना जताई है। विभाग का कहना है कि तूफान के कारण दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में सबसे ज्यादा तबाही देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग के अधिकारी देवेंद्र प्रधान ने बताया कि आठ मई तक अंधड़-तूफान आने की पूरी संभावना है, जिसका असर दिल्ली, हरियाणा सहित कई पड़ोसी राज्यों में देखने को मिलेगा। जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल में जोरदार बारिश की संभावना है। Storm 1525343122 मौसम विभाग की चेतावनी, अगले 24 घंटे के अंदर इन राज्यों में आएगा तूफान

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि उनके विभाग ने पिछले दो दिनों में आंधी – तूफान की चेतावनी जारी की थी। मौसम विभाग के एक अधिकारी के अनुसार क्षेत्र में बने चक्रवाती परिसंचार तंत्र से आगामी 48 घंटों के दौरान उत्तरप्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में फिर से धूल भरी आंधी आने का पूर्वानुमान है। बता दें कि उत्तरप्रदेश और राजस्थान में आंधी – तूफान के कारण जनहानि पर दुख प्रकट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अधिकारियों को राज्यों के साथ समन्वय बनाने और प्रभावितों को तुरंत राहत सुनिश्चित करने को कहा है।

गौरतलब है कि पिछले दिनों राजस्थान और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में आए अंधड़ और आंधी तूफान के कारण 127 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी और लगभग 200 लोग इस तूफान के कारण घायल हो गए थे। अकेले आगरा में 64 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी और ताजमहल की मीनार की खिलाड़ी का पल्ला तक इस तूफान में टूट गया था। पूर्वी राजस्थान और उससे सटे उत्तर प्रदेश के आसपास के क्षेत्रों में जबर्दस्त आंधी – तूफान की वजह से कई मकान ढह गए , पेड़ गिर गये और बिजली के खम्बे उखड़ गए।

 

Related posts

यूपी विधानसभा सत्र का दूसरा दिन, हंगामे के बीच शुरू हुआ कामकाज

Aditya Mishra

शराब आने की भनक लगते ही धरने पर बैठे प्रत्याशी, महारानी पर शराब बंटवाने का आरोप

bharatkhabar

मुरादाबाद में कोरोना के कम होने के पीछे की यह है वजह

sushil kumar