featured Breaking News देश

मायावती ने भाजपा, कांग्रेस और सपा को लिया आड़े हाथ, बहुमत का भरोसा

Mayawati मायावती ने भाजपा, कांग्रेस और सपा को लिया आड़े हाथ, बहुमत का भरोसा

आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव के गढ़ आजमगढ़ में आज बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि भीड़ देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि हमारी पार्टी को बहुमत लाने से कोई नहीं रोक सकता है। रैली के लिए मैदान छोटा पड़ गया है। जब यहां समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव रैली करते हैं तो मैदान उन्हें बड़ा लगता है। रैली को संबोधित करते हुए मायावती ने भाजपा, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर एक-एक करने निशाना साधा।

Mayawati

रैली में लोगों को संबोधित करते हुए मायावती ने सबसे पहले वहां मौजूद लोगों का शुक्रिया अदा किया और कहा कि मैंने आते वक्त हैलीकॉप्टर से भीड़ देखी जिसके बाद ये कह सकती हूं कि आने वाले विधानसभा चुनाव में बीएसपी की ही सरकार बनेगी।

कांग्रेस पर साधा निशाना:-

– आजादी के बाद 37 सालों तक यूपी में कांग्रेस की सरकार रही है, लेकिन गलत नीतियों के कारण राज्य ही नहीं केंद्र से भी बाहर हो चुकी है।

– कांग्रेस आरक्षण के नाम पर गुमराह करने की कोशिश कर रही है।

– आर्थिक आधार पर कांग्रेस का 10 प्रतिशत आरक्षण देने का वादा मात्र छलावा है।

– कांग्रेस की सीएम उम्मीदवार शीला दीक्षित पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली में सीएम रहते हुए यूपी के लोगों को गंदगी के लिए जिम्मेदार ठहराया था।

– कांग्रेस की नाटकबाजी काम नहीं करेगी, यूपी की जनता उसे स्वीकार नहीं करेगी।

भाजपा पर किया वार:-

– अच्छे दिन के वादे बुरे दिनों में बदल चुके हैं।

– पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव में काला धन लाकर गरीबों के बीच बांटने का वादा किया था लेकिन अब वे कालाधन रखने वालों को बचाने के लिए कानून बना रही है।

– अल्पसंख्यकों को खौफ में रखने के लिए गोहत्या और लव जिहाद जैसे मुद्दे उठा रही है।

– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2014 के आम चुनाव से पहले लोगों से किए गए सारे वादे भूल गए हैं।

सपा को लिया आड़े हाथ:-

– इस सरकार को गुंडे चला रहे हैं।

– यहां महिलायें सुरक्षित नहीं है। यहां 75 जिले हैं, जहां प्रतिदिन महिलाओं के साथ कहीं-न-कहीं दुष्‍कर्म की घटना होती है।

Related posts

हिंसा फैलाने के चलते करणी सेना ने फूंक दी अपनी ही कार्यकर्ता की गाड़ी

Vijay Shrer

राजू के इस्तीफे के बाद सुरेश प्रभु को सौंपा गया नागर विमानन का अतिरिक्त प्रभार

Vijay Shrer

पंजाब विधानसभा चुनावः त्रिकोणीय होगा चुनावी रणक्षेत्र

Rahul srivastava