featured देश

सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलने पहुंचे मनीष सिसोदिया

kejriwal sisodia सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलने पहुंचे मनीष सिसोदिया

नई दिल्ली। एमसीडी चुनावों के रुझानों ने आम आदमी पार्टी के महकमें में हड़कंप मचा दिया है। इन रुझानों में भाजपा एक बार फिर से 10 सालों को दबदबा बनाते हुए बहुमत की ओर तो वहीं कांग्रेस और आप के बीच दूसरे-तीसरे पायदान की जंग जारी है। इन्हीं सबके बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल से मिलने के लिए मनीष सिसोदिया पहुंचे है। रुझानों के बीच दोनों की मुलाकात कई मायनों में अहम है। खबरों की मानें तो इस बैठक में कई और नेता भी शामिल हो सकते है।

kejriwal sisodia सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलने पहुंचे मनीष सिसोदिया

दिल्ली में अरविंद केजरवाल की उपराज्यपाल के नजीब जंग के साथ भले भी जंग खत्म हो चुकी हो लेकिन राजधानी इन चुनाव परिणामों के बाद एक नई जंग के लिए फिर से तैयार हो रही है। दिल्ली विधानसभा चुनावों में 2 साल पहले 70 सीटों के साथ भाजपा और कांग्रेस को चारो खाने चित कर देने वाली आप पार्टी के लिए ये रुझान किसी बड़े झटके से कम नहीं है। वहीं ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि केजरीवाल और सिसोदिया की इस मुलाकात में कई मुद्दों पर चर्चा की जा सकती है और आगे की रणनीति पर भी विचार किया जा सकता है। हालांकि एमसीडी चुनाव के बाद केजरवाल ने कहा था कि अगर परिणामों में कुछ गड़बड़ी पाई गई तो वो ईवीएम के मुद्दे को लेकर बड़े आंदोलन का आगाज करेंगे।

Shipra सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलने पहुंचे मनीष सिसोदिया (शिप्रा सक्सेना)

Related posts

Maharashtra: महाराष्ट्र के 12वीं क्लॉस की केमिस्ट्री का पेपर हुआ लीक, कोचिंग टीचर

Rahul

पहाड़ी से भारी मात्रा में आया मलवा, टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद

pratiyush chaubey

कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी की सम्पत्ति हुई 15.88 करेाड़, 2014 में 9.4 करोड़ थी, पांच मुकदमों में है आरोपी

bharatkhabar