featured मध्यप्रदेश

MP: टीकाकरण महाअभियान का दूसरा चरण आज से शुरू, 10 लाख लोगों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य

लखनऊ के मनकामेश्वर मंदिर में लगा कोरोना वैक्सीनेशन कैंप

मध्यप्रदेश में वैक्सीनेशन महाअभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत उसका दूसरा चरण आज से शुरू हो गया है। जिसमें 7 हजार से अधिक सेंटरों पर 1 और 3 जुलाई को पहली और दूसरी डोज लोगों को लगाई जाएगी।

आज 10 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का टारगेट

बता दें कि इस अभियान के तहत आज 10 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का टारगेट रखा गया है। जिसके लिए भोपाल में हर वार्ड में दो वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं। इस दौरान कोई भी व्यक्ति अपनी ID दिखाकर वैक्सीनेशन सेंटर पर रजिस्ट्रेशन करा सकता है।भोपाल प्रशासन को सरकार ने 30 हजार डोज दी हैं। जबकि प्रशासन ने 50 हजार डोज का लक्ष्य रखा था।

7 हजार से ज्यादा वैक्सीनेशन सेंटर

वहीं डॉक्टर्स ने बताया कि 1 और 3 जुलाई को 7 हजार से ज्यादा वैक्सीनेशन सेंटरों पर वैक्सीन लगाई जाएगी। और 2 जुलाई को आम दिनों की तरह वैक्सीनेशन होगा। वहीं आज यानी 1 जुलाई को 10 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

24 घंटे में 33 नए मामले आए सामने

स्वास्थ्य विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 33 नए मामले सामने आए। जबकि 15 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में अबतक कोरोना से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 7,89,804 पहुंच गई है। तो मरने वालों की संख्या 8,969 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश के 52 जिलों में से 35 जिलों में पिछले 24 घंटों में 1 भी नया कोरोना केस नहीं पाया गया। वहीं राज्य के 6 जिलों में वर्तमान में एक भी कोरोना का मरीज नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में कुल 7,89,804 संक्रमितों में से अब तक 7,80,265 मरीज सही हो चुके हैं। और 570 मरीजों का इलाज चल रहा है।

Related posts

2 जुलाई 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

Rahul

राहुल गांधी पर वार करने के लिए मैदान में आए गृहमंत्री राजनाथ सिंह

Pradeep sharma

शहीदों को नम आंखों से दी जा रही है अंतिम विदाई…शहादत को सलाम

shipra saxena