featured मध्यप्रदेश राज्य

मध्यप्रदेश में बिगड़ा मौसम का मिजाज, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

यूपी के कई जिलों में भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग का अलर्ट जारी   

हवाओं के बदलते रुख और बढ़ती ठंड के साथ मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है। वातावरण में नमी होने के कारण मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए हुए हैं। वही शीतलहर के कारण कड़ाके की ठंड से राहत नहीं मिल रही है। वहीं शनिवार को भोपाल समेत कई क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई है।

मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश के चंबल संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर बारिश दर्ज की गई है। वहीं शेष संभागों में मौसम शुष्क रहेगा। सागर और ग्वालियर संभाग के जिलों में हल्का और माध्यम कोहरे बने रहने की संभावना है। वही ग्वालियर वा दतिया में तीव्र शीतलहर की वजह से दिन में ठिठुरन बनी रही।

मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए मध्य प्रदेश के रीवा, सागर, ग्‍वालियर व चंबल संभागों के जिलों में तथा विदिशा एवं रायसेन में गरज के साथ बारिश, ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अतिरिक्त राजधानी भोपाल, सीहोर, राजगढ़, होशंगाबाद, नौगांव, मंदसौर, आगर, शाजापुर, उमरिया, कटनी एवं जबलपुर जिलों के कई इलाकों में बारिश की संभावना है।

Related posts

पाक की झांकी में दिखाया गया भारतीय लाल किला और तिरंगा, मचा बवाल

Rani Naqvi

यूपी के युवाओं के लिए अच्छी खबर, सरकार देगी टैबलेट और स्मार्ट फोन

Nitin Gupta

27 नवंबर का पंचांग: काल भैरव जयंती की आज , जानें तिथि और शुभ मुहूर्त

Rahul