featured मध्यप्रदेश राज्य

मध्य प्रदेश: युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए शिवराज सरकार ने शुरू की ‘मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना’

शिवराज सिंह चौहान 2 मध्य प्रदेश: युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए शिवराज सरकार ने शुरू की ‘मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना’

मध्य प्रदेश के युवाओं एवं रोजगार की तलाश करने वाले व्यक्तियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। आपको बता दें 29 नवंबर यानी सोमवार को कैबिनेट बैठक के दौरान मंजूरी मिलने के बाद शिवराज सरकार ने मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की शुरुआत कर दी है। 

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत उद्यम और सेवा क्षेत्र में युवाओं द्वारा लोन लिए जाने पर 3% ब्याज अनुदान मिलेगा। हालांकि इस वित्तीय सहायता को पाने के लिए कई क्राइटेरिया निर्धारित किए गए हैं। 

  • क्षेत्र में युवाओं को लोन लेने पर 3% ब्याज का मिलेगा अनुदान।
  • वित्तीय सहायता के लिए आवेदकों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 
  • शैक्षणिक योग्यता में कम से कम 12वीं पास व्यक्ति को ही यह सहायता मिलेगी।
  • आवेदक की वार्षिक पारिवारिक आय 12 लाख से कम होनी चाहिए।
  • यदि आवेदक का परिवार आयकर दाता हेतु पिछले 3 वर्षों की आय कर वितरण रसीद होनी चाहिए। 

उत्तराखंड: तीर्थ पुरोहितों की हुई मांग पूरी, सीएम धामी ने देवस्थानम बोर्ड को किया भंग

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का क्या है उद्देश्य

सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कोई कलस्टर कमीशन कॉन्फ्रेंस में बताया गया है कि शिवराज सरकार ने युवाओं को रोजगार युक्त बनाने के लिए, मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर करने के उद्देश्य से सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम विभाग द्वारा प्रदेश में युवाओं को स्व उद्योग एवं सेवा एवं व्यवसाय स्थापित करने के लिए ‘मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना’ की शुरुआत की।

रोजगार स्थापित करने के लिए मिलेगा लोन

वही इस योजना के तहत 7 साल के लिए 3% ब्याज अनुदान दिया जाएगा उद्यम स्थापित करने वाले युवाओं को स्थित 50 लाख तक का लोन दिया जाएगा वही सेवा क्षेत्र के लिए 1 से 25 लाख तक का लोन उपलब्ध किया जाएगा। 

 

Related posts

महाराष्ट्र बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, जाने कितने प्रतिशत छात्र-छात्राएं हुई पास

Rani Naqvi

Uttarakhand: उत्तराखंड में 22 IAS अधिकारियों के विभागों में बदलाव, राधा रतूड़ी बनीं अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री

Rahul

‘जन वेदना सम्मेलन’: राहुल ने मोदी पर किए 7 बड़े हमले

Rahul srivastava