featured यूपी

बूचड़खानों पर कार्रवाई से नाराज मीट व्यापारी, आज भी जारी रहेगी हड़ताल

meat shop बूचड़खानों पर कार्रवाई से नाराज मीट व्यापारी, आज भी जारी रहेगी हड़ताल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार द्वारा अवैध बूचड़खानों पर की जा रही कार्रवाई से चिकन और मीट कारोबारी काफी परेशान है। रविवार को प्रदेश के मीट व्यापारियों ने योगी सरकार की कार्रवाई के विरोध में बंद का ऐलान किया था। ये बंद पूरे प्रदेश में सोमवार को भी लागू रहेगा। इस बंद में केवल मीट व्यापारी नहीं, बल्कि मछली और चिकन कारोबारी भी शामिल है।

meat shop बूचड़खानों पर कार्रवाई से नाराज मीट व्यापारी, आज भी जारी रहेगी हड़ताल

सड़क पर उतरे व्यापारी

योगी सरकार के बूचड़खानों पर ताले लगावाने के फैसले पर मीट कारोबारियों में काफी रोष है। एक तरफ बंद का ऐलान किया गया है दूसरी तरफ शनिवार और रविवार कई इलाकों में सड़कों पर प्रदर्शन किया। बीफ बंद होने के बाद रविवार से शहर में चिकन और मटन का गोश्त भी बिकना बंद हो गया। गोश्त काटने वाले कसाईयों का कहना है कि बीफ के साथ अब वह विरोध में चिकन और मटन का गोश्त भी नहीं बेचेंगे।

गौरतलब है कि गत दिनों प्रदेश के तमाम अवैध बूचड़खानों पर कार्रवाई करने के लिए योगी सरकार तत्पर है। अवैध बूचड़खानों पर ताले लगाने की तैयारियां भी जोरो पर है। रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में अब तक 150 से ज्यादा बूचड़खानों को सील किया जा चुका है।

 

Related posts

MiG-21 Crashes: भारतीय वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान राजस्थान के हनुमानगढ़ के पास दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित

Rahul

काशी विश्वनाथ बनेगा पूर्वांचल के विकास, व्यापार और रोजगार का कारीडोर

Neetu Rajbhar

PM मोदी ने KMP एक्सप्रेस-वे का किया उद्घाटन, रैली को किया संबोधित

mahesh yadav