बिहार। भागलपुर सैंडिस कम्पाउंडर में सृजन के दुर्जन विसर्जन के लिए आयोजित आरजेडी की रैली में सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा गया है। रैली में कहा गया है कि सीएम नीतीश कुमार को सरकारी राशि की पूरी जानकारी देनी होगी। वही लालू यादव ने इस बारे में कहा कि सीबीआई सरकार के दवाब में काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि अभी तक सीएम नीतीश, डिप्टी सीएम सुशील मोदी तथा अश्वनी चौबे के खिलाफ अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को सीएम की गद्दी का लालची बताया और कहा कि सीएम नीतीश कुमार गद्दी पर ही मरना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को उन्होंने छोटा भाई माना था लेकिन उन्होंने उनके साथ ही विश्वासघात किया है।
लालू यादव ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर वे नहीं होते तो अभी तक पीएम मोदी और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश यादव को दरकिनार कर देते और उन्हें कुछ नहीं समझते। लालू यादव ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के वक्त बिमारी के कारण भी वह चारों तरफ घूम घूम कर चुनाव प्रचार कर रहे थे, सीएम नीतीश कुमार वह वक्त भूल गए हैं।