featured Breaking News देश

घाटी में हिंसक हालातों के बीच CM महबूबा मुफ्ती ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

mehbuba mufti घाटी में हिंसक हालातों के बीच CM महबूबा मुफ्ती ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

नई दिल्ली। घाटी में हालातों के बीच कई दिनों से एक बार फिर हालात तनावपूर्ण बनें हुए हैं। हालातों को देखते हुए प्रशासन की ओर से स्कूलों और कॉलेज को बंद रखने का आदेश दिया गया है। इसी बीच मंगलवार(18-04-17) को सूबे की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने एक आपातकालीन बैठक बुलाई है।

mehbuba mufti घाटी में हिंसक हालातों के बीच CM महबूबा मुफ्ती ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

सोमवार को हुई गोलीबारी

पाकिस्तानी सैनिकों ने सीमावर्ती राजौरी जिले के नौशहरा सैक्टर में सोमवार(17-04-17) को वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भाारतीय सीमावर्ती अग्रिम चौकियों और आबादी वाले क्षेत्रों को निशाना बनाकर भारी गोलीबारी की। पाकिस्तानी सेना ने हल्के और अत्याधुनिक हथियारों के साथ ही मोर्टार शैल भी दागे। हालांकि वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तैनात भारतीय सैनिकों ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया है। पाकिस्तानी फायरिंग के चलते नौशैहरा के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है ताकि स्कूली बच्चों को किसी प्रकार का नुकसान होने से बचाया जा सके।

पाकिस्तानी सेना इस माह में छठी बार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर चुकी है। एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने राजौरी जिले के नौशहरा सैक्टर में नियंत्रण रेखा के पास भारतीय सैन्य चौकियों पर आज सुबह आठ बजे छोटे एवं स्वचालित हथियारों से बिना किसी उकसावे के अंधाधुंध गोलीबारी की और मोर्टार के गोले दागे। अग्रिम चौकियों पर तैनात सैन्य बलों ने जवाबी कार्रवाई की और ताजा रिपोर्ट आने तक दोनों ओर से गोलीबारी जारी थी।

इंटरनेट सेवा पर रोक

गौरतलब है कि घाटी के हालातों को काबू करने के लिए इंटरनेट सेवा पर भी पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है।

 

Related posts

‘शाश्वत महारथी: चिरंतन जिज्ञासु’ प्रदर्शनी का हुआ उद्घाटन  

bharatkhabar

शुरू हुआ बेहद 2, जेनेफर विंगेट की फीस जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

Rani Naqvi

नासा की नई खोज, पहली बार सौर मंडल के बाहर खोजी CO2, ग्रह पर मिली गैस

Rahul