featured देश

Karnataka Assembly Elections 2023: 8 मई शाम को खत्म हो जाएगा कर्नाटक में चुनाव प्रचार अभियान, 10 मई को वोटिंग

661562 bjp congress flags 1544066173 Karnataka Assembly Elections 2023: 8 मई शाम को खत्म हो जाएगा कर्नाटक में चुनाव प्रचार अभियान, 10 मई को वोटिंग

Karnataka Assembly Elections 2023: कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इसके लिए किया जा रहा चुनाव प्रचार अभियान सोमवार यानी 8 मई शाम को खत्म हो जाएगा।

ये भी पढ़ें :-

Wrestlers Protest: पहलवानों का धरनास्थल पर पहुंचे राकेश टिकैत, कहा- यह आंदोलन लंबा चलेगाो

पार्टियों ने झोंकी पूरा ताकत
राज्य के तीन प्रमुख राजनीतिक दलों- बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस ने वोटर्स को रिझाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इन पार्टियों के प्रमुख नेता पिछले कई दिनों से राज्य के विभिन्न हिस्सों का तूफानी दौरा कर रहे हैं।

बता दें कि बीजेपी के लिए पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, कर्नाटक के सीएम बोम्मई, कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों समेत बड़े-बड़े दिग्गज नेताओं ने ताबड़तोड़ रैलियां की हैं। दूसरी ओर बीजेपी को टक्कर देने में जुटी कांग्रेस के चुनाव प्रचार प्रदेश के नेता सिद्धरमैया, खरगे और डीके शिवकुमार जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं।

बीजेपी को 2008 और 2018 के विधानसभा चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने के बावजूद राज्य में अपने बूते सरकार बनाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। हालांकि, इस बार पार्टी स्पष्ट जनादेश की उम्मीद कर रही है. पार्टी ने 224 में से कम से कम 150 सीट पर जीत हासिल करने का लक्ष्य रखा है।

कांग्रेस के लिए कड़ा मुकाबला
वहीं, कांग्रेस के लिए कड़ा मुकाबला है। दरअसल इस चुनाव में जीत हासिल कर साल के अंत में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनावों में बीजेपी की चुनावी मशीनरी का मुकाबला करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार करना चाहती है।

Related posts

5 नवंबर को मानव श्रृंखला कार्यक्रम के तहत पॉलिथीन को इस्तेमाल न करने का संदेश देगा MCD

Trinath Mishra

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली सरकार से नाराज है जनता, बदल सकता है मूड: शरद पवार

Rani Naqvi

आज होगा भारत-श्रीलंका के बीच निर्णायक मैच, श्रीलंका ने टॉस जीतकर लिया पहले गेंदबाजी करने का फैसला

Breaking News