बिहार

झारखंड चुनाव: विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 13 सीटों का मतदान शुरू

आज चौथे और आखिरी चरण के लिए मतदान शुरू,सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम

रांची। झारखंड में आज विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 13 सीटों के लिए 30 नवंबर को कुल 4,892 मतदान केन्द्रों पर मतदान होगा। जिनमें से 1,262 मतदान केन्द्रों से वेबकास्टिंग की जायेगी। इस चरण में चतरा, बिशुनपुर, लातेहार, गुमला, लोहरदगा, पांकी, मनिका, विश्रामपुर, हुसैनाबाद, डालटनगंज, छतरपुर, भवनाथपुर, गढ़वा सीटों के लिए मतदान डाले जाएंगे। इन सीटों पर कुल 189 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार चौबे ने बताया कि इन 13 सीटों पर शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से चुनाव कराने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि इन 13 सीटों के लिए कुल 4,892 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनमें शहरी क्षेत्र में सिर्फ 307 और ग्रामीण इलाके में शेष 4,585 मतदान केंद्र अवस्थित हैं।

चौबे ने बताया कि 13 सीटों के लिए स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने के लिए मतदान के दिन वेबकास्टिंग के जरिए चयनित मतदान केंद्रों की गतिविधियों पर पल-पल नजर रखी जाएगी। इस चरण के चुनाव के लिए 1,262 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की जाएगी।

Related posts

मेडिकल छात्रा से शादी का झांसा देकर डाॅक्टर ने किया यौन शोषण

Anuradha Singh

चारा घोटाला: पहले जेल फिर अस्पताल जाएंगे राजद प्रमुख लालू यादव

mahesh yadav

बिहार:मुजफ्फरपुर में भगवान गरीबनाथ मंदिर कैंपस में मचा भगदड़, 15 लोग घायल

rituraj