featured देश राज्य

जयराम ठाकुर ने अपने मंत्रीमंडल के साथ ली हिमाचल प्रदेश के सीएम पद की शपथ

jairam thakur

शिमला। गुजरात के बाद  हिमाचल प्रदेश में जयराम ठाकुर बुधवार को पहली बार राज्य के सीएम पद की शपथ ले रहे हैं। इस मौके पर पीएम मोदी बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत कई दिग्गज नेता शामिल हैं। ये पहील बार है जब पीएम मोदी हिमाचल में सीएम पद के शपथ ग्रहण समारोह में भाग ले रहे हैं। हिमाचल में सीएम पद की शपथ दिलाने से पहले सारी तैयारियां की गई। सीएम जयराम ठाकुर और उनके कैबिनेट के सदस्य शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान में शपथ ले रहे हैं। जयराम ठाकुर के कैबिनेट सदस्यों को हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत शपथ दिलाएंगे।

jairam thakur
jairam thakur
  • जय राम ठाकुर के शपथ ग्रहण में भाग लेने के लिए नितिन गडकरी और राजनाथ सिंह मंच पर पहुंचे
  • पीएम मोदी शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने पहुंचे शिमला
  • जयराम ठाकुर ले रहे हिमाचल प्रदेश के सीएम पद की शपथ, राज्यपाल दिला रहे शपथ
  • सेराज से जीते हैं चुनाव, पांचवी बार बने हैं विधायक
  • RSS और ABVP से भी जुड़े रहे
  • महेंद्र सिंह ठाकुर ले रहे शपथ, सातवीं बार बने विधायक
  • किशन कपूर ले रहे शपथ, पांचवीं बार बने विधायक
  • सुरेश भारद्वाज ले रहे मंत्री पद की शपथ, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष भी रहे
  • सुरेश भारद्वाज ने ली संस्कृत में शपथ
  • अनिल शर्मा ले रहे मंत्री पद की शपथ, कांग्रेस सरकार में मंत्री भी रहे हैं
  • चुनाव से पहले छोड़ी थी कांग्रेस, मंडी विधानसभा से मिली जीत
  • सरवीण चौधरी ने ली मंत्री पद कगी शपथ, कांगड़ा जिले की शाहपुर सीट से जीती चुनाव
  • रामलाल मार्कंडेय ने ली मंत्री पद की शपथ, तीसरी बार बने विधायक
  • लाहौल स्पीति से जीते चुनाव
  • विपिन परमार ले रहे मंत्री पद की शपथ, चौथी बार बने हैं विधायक
  • विरेंद्र कवर ले रहे मंत्री पद की शपथ, उना जिले के कुटलैहड़ से जीते चुनाव
  • तीसरी बार बने विधायक
  • बिक्रम ठाकुर ले रहे मंत्री पद की शपथ, तीसरी बार विधायक बने
  • गोविंद ठाकुर ले रहे मंत्री पद की शपथ, मनाली से जीते हैं चुनाव
  • बचपन से आरएसएस के कार्यकर्ता
  • राजीव सैजल ले रहे मंत्री पद की शपथ, पहली बार बनाए जा रहे मंत्री
  • सोलन में पार्टी के कई पदों पर रहे
  • कसौली विधानसभा से मिली है जीत

Related posts

फ्लोरिडा के नाइट क्लब में फायरिंग, शूटर के मारे जाने की खबर

bharatkhabar

पाक PM ने आतंक के खिलाफ युद्ध को बताया ‘थोपा गया युद्ध’,कहा देश में नहीं लड़ा जाएगा कोई भी युद्ध

mahesh yadav

महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग के लिये ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

Trinath Mishra