featured देश राज्य

SC-ST एक्ट के खिलाफ सवर्णों का भारत बंद आज, MP के कई जिलों में धारा 144 लागू

SC ST एक्ट के खिलाफ सवर्णों के भारत बंद SC-ST एक्ट के खिलाफ सवर्णों का भारत बंद आज, MP के कई जिलों में धारा 144 लागू

नई दिल्ली: SC-ST एक्ट में संशोधन के खिलाफ सवर्णों के करीब 35 संगठनों ने आज भारत बंद का एलान किया है. भारत बंद के मद्देनदर सुरक्षा व्यवस्था के जबरदस्त इंतजाम किए गए हैं. सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में मध्य प्रदेश है. वहीं बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान में प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाए हैं. मध्यप्रदेश के सभी जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है,

SC ST एक्ट के खिलाफ सवर्णों के भारत बंद SC-ST एक्ट के खिलाफ सवर्णों का भारत बंद आज, MP के कई जिलों में धारा 144 लागू

धारा 144 लागू

इसके साथ ही 18 जिलों में धारा 144 लागू लगाई गई है. पड़ोसी राज्य राजस्थान में भी बंद को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया गया है. बंद के मद्देनजर एमपी में सभी स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. सीबीएसई और एमपी शिक्षा मंडल ने छुट्टी का एलन किया है. हिंसा की आशंका के मद्देनजर सुबह 10 से शाम 4 बजे तक पेट्रोल पंप भी बंद करने का एलान किया गया है. सबसे ज्यादा असर वाले मध्यप्रदेश में पुलिस की 34 अतिरिक्त बटालियन तैनात की गई है.

शिवराज ने की शांति बनाए रखने की अपील

बंद को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. शिवराज सिंह चौहान ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ”हमारा मध्यप्रदेश शांति का टापू है, मैं पूरे मध्यप्रदेश की जनता से प्रार्थना करना चाहता हूं कि इस शांति को किसी की नजर ना लग जाए. हर नागरिक के लिए मेरे दिल का द्वार खुला हुआ है.”

वहीं कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि किसी के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए. एक तरफ जहां हिंसा की संभावना जताई जा रही है वहीं दूसरी ओर बंद के लिए गांधीगीरि भी देखने को मिली. एमपी के मुरैना में फूल देकर लोगों से बंद के दौरान सहयोग करने की अपील की गई.

बीजेपी में कानून को लेकर बंटी राय

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता कलराज मिश्र ने कल कानून पर निजी राय रखते हुए कहा कि जमीन पर एससी-एसटी एक्ट का दुरूपयोग हो रहा है. इससे लोगों के अंदर असमानता का भाव पैदा हो रहा है. अधिकारी भी डर रहे हैं कि अगर मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो कार्यवाही हो जाएगी. फर्जी मुकदमों में लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है. उन्होंने कहा, ”पक्ष और विपक्ष का मुद्दा नहीं है, कानून के दुरुपयोग को रोकने के पक्ष में हूं मैं, सभी दल के नेता अपने यहां के फीडबैक को लें, सभी दल समाधान को लेकर विचार करें.”

Related posts

दिल्ली सरकार के फैसले से मैक्स अस्पताल के 2000 कर्मचारियों पर गिरी गाज

Breaking News

जलभराव पर राज्यपाल को समन जारी हो: केजरीवाल

bharatkhabar

रूस जांच दस्तावेज में एफबीआई वकील को है फेरबदल का संदेह

Trinath Mishra