Breaking News featured देश राज्य

भूस्खलन से गिरे पेड़ के नीचे दबकर भारतीय सैनिक हुआ शहीद

indian soldier army terrorist भूस्खलन से गिरे पेड़ के नीचे दबकर भारतीय सैनिक हुआ शहीद

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास गश्त के दौरान भूस्खलन के कारण एक पेड़ गिरने से 35 वर्षीय एक सैनिक शहीद की मौत हो गई। सेना ने गुरुवार को यह जानकारी दी। यह घटना उस समय हुई जब सैनिक नायक रमनदीप सिंह मंगलवार को तंगधार सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास गश्त के लिए एक ऑपरेशनल टीम का नेतृत्व कर रहे थे।

श्रीनगर स्थित सेना की 15 कोर ने एक विज्ञप्ति में कहा इस घटना में सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए तंगधार के 168 सैन्य अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए बादामीबाग सैन्य छावनी में गुरुवार को एक समारोह आयोजित किया गया।

विज्ञप्ति में कहा गया कि लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों, कोर कमांडर और सभी रैंकों ने गर्वित राष्ट्र की ओर से सिंह को श्रद्धांजलि दी। अन्य सुरक्षा एजेंसियों के प्रतिनिधियों ने भी उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की। नायक सिंह 2002 में सेना में शामिल हुए थे। वह पंजाब के संगरूर जिले के धूरी तहसील के टिब्बा गांव के रहनेवाले थे। उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है।

सेना ने कहा, ‘‘शहीद के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए उनके पैतृक स्थान पर भेज दिया गया, जहां उन्हें पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। दुःख की इस घड़ी में सेना शोक संतप्त परिवार के साथ एकजुटता से खड़ी है और उनकी गरिमा और भलाई के लिए प्रतिबद्ध है।’’

Related posts

SC/ST एक्ट पर मोदी सरकार को विपक्ष ने घेरा, भारत बंद को विपक्ष का सपोर्ट

Rani Naqvi

अमेरिकी उत्पादों पर ऊंचे कर लगाने को लेकर ट्रंप ने भारत की आलोचना की

rituraj

5 साल की बच्ची के ठुमकों ने स्टेज पर लगाई आग, सिंगर को छोड़ बच्ची की फैन हुई भीड़

Rahul