featured उत्तराखंड देश

India Weather Today: उत्तराखंड से लेकर बिहार तक भारी बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेज अलर्ट

Heavy rain lash the Hyderabad India Weather Today: उत्तराखंड से लेकर बिहार तक भारी बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेज अलर्ट

India Weather Today: देशभर में हो रही बारिश की वजह से हाहाकार मचा हुआ है। उत्तर भारत में भूस्खलन और बारिश जनित विभिन्न घटनाओं में 19 लोगों की मौत हो गई। बारिश की वजह से करोड़ों रुपये का नुकसान हो गया है। हिमाचल प्रदेश में कई मार्ग बंद हो गए हैं।

ये भी पढ़ें :-

Share Market Opening: तेजी के साथ शेयर बाजार की शुरूआत, सेंसेक्स में 220 अंक की तेजी

दिल्ली में ऑरेज अलर्ट जारी
राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार 10 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बीते 24 घटें के दौरान हुई बारिश में 15 इमारतें ढह गई है। कई सांसदों के घरों में घुसा पानी घुस गया है।

उत्तराखंड में बारिश का ऑरेज अलर्ट
वहीं, उत्तराखंड के कई जिलों में मौसम विभाग ने आगामी तीन दिनों तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जिसे देखते हुए पांच जिलों देहरादून, उत्तरकाशी, नैनीताल, अल्मोड़ा और ऊधमसिंह नगर में कक्षा एक से 12 तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद कर दिए गए है।

उत्तर प्रदेश और बिहार में भारी बारिश
मौसम विभाग ने सोमवार को पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर 10-12 जुलाई तक और बिहार में 11-13 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की उम्मीद है।

अगले 5 दिनों में इन राज्यों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों में पश्चिम बंगाल और सिक्किम, असम और मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और मणिपुर में बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है।  कोंकण, गोवा, महाराष्ट्र और गुजरात के कुछ स्थानों पर अगले 3 दिनों तक भारी वर्षा जारी रहने की उम्मीद है। कर्नाटक और केरल में अगले 5 दिनों में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है।

Related posts

सीएम भूपेश बघेल का दावा, नक्सलवाद को जड़ से कर देंगे खत्म

Trinath Mishra

कासगंज का मुख्य आरोपी फ़रार, ज़िम्मेदार पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई कब

sushil kumar

वाराणसीः G-20 आधिकारिक स्तर सम्मेलन की हुई शुरुआत

Rahul srivastava