Breaking News featured देश

वैक्सीन पर भारत ने लिया बड़ा फैसला, इन देशों को भेजा जाएगा टीका, जानें कौन-कौन देश हैं शामिल

WhatsApp Image 2021 01 15 at 6.04.57 PM 1 वैक्सीन पर भारत ने लिया बड़ा फैसला, इन देशों को भेजा जाएगा टीका, जानें कौन-कौन देश हैं शामिल

नई दिल्ली।  भारत ने दो दो स्वदेशी वैक्सीन लाॅन्च करके दुनिया के सामने खुद को साबित कर दिया है। कोरोना को जड़ से खत्म करने के लिए 16 जनवरी से भारत में वैक्सीनेशन का महाअभियान भी शुरु हो गया है। इसी बीच वैक्सीन किन किन देशों को देनी है इसको लेकर भारत ने सोमवार को यह बड़ा फैसला लिया है कि वो अपने मित्र देशों को सद्भावना संकेत के तौर पर सीतिम संख्या में कोरोना वैक्सीन की डोज भेजेगा। भारत ऐसा इसलिए करेगा ताकि उन देशों की कुछ निकटतम जरूरतें पूरी हो जाएं। जिन मित्र देशों को कोरोना वैक्सीन की सीमित डोज भेजी जाएंगी वो हैं। मंगोलिया, ओमान, म्यांमार, फिलीपींस, बहराइन, मालद्वीप, मॉरीशियस।

 

इन देशों को भारत बायोटेक की कोवैक्सीन भेजी जाएगी, जबकि भूटान, सेशेल्स, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल को सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड वैक्सीन दी जाएगी। एक अधिकारी ने जानकारी दी कि ये दोनों वैक्सीन सरकारी आधार पर सप्लाई की जाएंगी लेकिन इनकी वसूली और रखरखाव विदेश मंत्रालय द्वारा किया जाएगा।

यह फैसला स्वास्थ्य मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, वाणिज्य मंत्रालय और फार्मास्युटिकल विभाग की ओर से बुलाई गई एक बैठक में अधिकारियों द्वारा लिया गया था। बता दें कि देश में कोरोना का टीकाकरण अभियान शुरू हो चुका है और पहले दिन यानी 16 जनवरी को दो लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई।

 

कोरोना वैक्सीनेशन के पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया जाएगा और उसके बाद 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को यह टीका लगाया जाएगा। देश में सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की डोज दी जा रही है।

 

Related posts

विधायक सोमेन्द्र तोमर की शिकायत के बाद प्रिंसिपल मेरठ मेडिकल कॉलेज पर गिरी गाज..

Mamta Gautam

42वें दिन भी कश्मीर में कर्फ्यू और बंद जारी, मृतकों की संख्या बढ़कर 67 हुई

bharatkhabar

जानिए क्यों कम उम्र में ही महिलाएं हो जाती हैं स्तन कैंसर की शिकार, ये है वजह

Rani Naqvi