Breaking News featured देश

कर्नाटक में कांग्रेस के मंत्री शिवकुमार की बढ़ीं मुश्किलें, 35 जगह पर ईडी का छापा

Karnataka Power Minister DK Shivakumar कर्नाटक में कांग्रेस के मंत्री शिवकुमार की बढ़ीं मुश्किलें, 35 जगह पर ईडी का छापा

बंगलुरु। आज तड़के कर्नाटक कांग्रेस सरकार में ऊर्जा मंत्री डी के शिवकुमार के घर और रिजॉर्ट पर आईटी ने छापेमारी की है। सूत्रों की माने तो ये छापेमारी इनकम टैक्स घर और रिजॉर्ट पर बड़ी मात्रा में नकदी छुपाकर रखने का शक होने पर की है। कांग्रेस के नेताओं की माने तो ये कार्रवाई केन्द्र सरकार के इशारे पर की गई है। क्योंकि डीके शिवकुमार की देखरेख में गुजरात के 40 विधायकों को राज्यसभा चुनाव के पहले टूटने से रोकने के लिए इनके रिजॉर्ट पर ठहराया गया है।

Karnataka Power Minister DK Shivakumar कर्नाटक में कांग्रेस के मंत्री शिवकुमार की बढ़ीं मुश्किलें, 35 जगह पर ईडी का छापा

लेकिन आयकर के विभाग के सूत्रों की माने तो ये छापेमारी केवल शक के आधार पर की गई है। इस छापेमारी में बंगलुरु के ईगलटन रिजॉर्ट में कांग्रेस विधायकों के कमरों के साथ वाहनों की भी आईटी ने सघन तलाशी ली है। आयकर विभाग ने बताया है कि ये छापेमारी कर्नाटक के मंत्री के खिलाफ है ना कि किसी विधायक के खिलाफ की गई है। विभाग के मुताबिक कर्नाटक के मंत्री डीके शिवकुमार के दिल्ली आवास पर 5 करोड़ की नकदी बरामद होने के बाद ये कार्रवाई की गई है।

विभाग ने साफ बताया है कि इस कार्रवाई में किसी तरह का कोई कैश जब्त नहीं किया गया है। वो शिवकुमार से पूछताछ करना चाहते थे शिवकुमार रिजॉर्ट में छिपे थे ऐसे में विभाग को रिजॉर्ट पर छापा मारना पड़ा है। सूत्रों की माने तो आयकर विभाग ने कनकपुरा और सदाशिवनगर में शिवकुमार के आवास और ईगलटन रिजॉर्ट के अलावा 35 जगहों पर अलग-अलग छापेमारी की है। केन्द्रीय सुरक्षा बलों के जवानों के साथ आये आयकर विभाग के अधिकारियों ने ये छापेमारी तड़के सुबह 7 बजे ही की है। इस छापे मारी में डीके शिवकुमार के भाई डीके सुरेश कुमार के साथ एमएलसी रवि के आवास पर भी छापेमारी की गई है।

 

Related posts

ब्रिटेन की चेतावनी : सेकंड वर्ल्ड वॉर के बाद सबसे बड़ी होगी तबाही, तहस-नहस हो जाएगा यूक्रेन

Rahul

NDA की डिनर पार्टी से पहले तेजस्वी, राहुल की मुलाकात अहम मुद्दाें पर हुई चर्चा

mohini kushwaha

जुग्गौर पीएचसी क्वालिटी एश्योरेंस में लखनऊ में अव्वल

Aditya Mishra