Uncategorized

करनी सेना के प्रदेश अध्यक्ष समेत अन्य पुलिस हिरासत में, सूदखोरी का है आरोप

अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई ने एक चीनी एजेंट को शिकागों से किया गिरफ्तार

रायपुर। मारपीट, अवैध वसूली और ब्लैकमेल कर धमकाने के मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह तोमर उर्फ रूबी समेत गिरोह के तीन अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया है। रूबी अपनी दबंगई का उपयोग कर कारोबारियों से ब्याज की रकम वसूलता था। परेशान होकर बुधवार को सराफा कारोबारी जय बदलानी ने सिटी कोतवाली में रूबी, उसके भाई रोहित तोमर समेत पांच के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। कबीरनगर में भी तोमर बंधुओं के खिलाफ उगाही का केस दर्ज किया गया है।
एडिशनल एसपी सिटी प्रफुल्ल ठाकुर ने गुरुवार देर शाम पत्रकारवार्ता कर बताया कि करणी सेना का प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह तोमर कुछ साल पहले शराब भट्ठी में चखना का दुकान लगाता था। अचानक से उसने ब्याज के धंधे में कदम रखा। दो से बीस फीसद ब्याज पर वह लोगों को पैसा देने लगा। ब्याज का पैसा वसूलने उसने मसल्स पावर का इस्तेमाल करना शुरू किया। डरा धमकाकर पैसों की वसूली, मारपीट की शिकायत पर पिछले साल ही रविंद्र सिंह व उसके भाई रोहित सिंह को गिरफ्तार किया गया था।
ताजा प्रकरण में हलवाई लाइन निवासी सराफा कारोबारी जय कुमार बदलानी ने पैसे की आवश्यकता होने पर पांच लाख रूपये रोहित सिंह तोमर से ब्याज पर लिया। इसके एवज में वह रोज पांच हजार रूपये ब्याज देता आ रहा था।
एक करोड़ से अधिक की रकम वसूलने के बाद भी मूलधन खत्म नहीं हुई। इस दौरान जय से दोस्ती कर उसे मौज मस्ती करने का झांसा देकर रोहित व उसके साथियों ने ब्लैकमेल करने को वीडियो बना लिया था और पैसे मांगने लगे। जय ने पैसा न होने की बात कही तो खुद ही उसे ऊंचे ब्याज दर में पैसा देकर खुद रख लिए और ब्याज वसूलने लगे।

Related posts

देहरादून में मोदी, 12500 करोड़ रुपए की सड़क का करेंगे शिलान्यास

kumari ashu

सोशल मीडिया पर झूठे और भ्रमित करने वाले मैसज भेजने पर होगी कार्रवाई

Rani Naqvi

Rahul srivastava