देश Breaking News

अधिकारों को लेकर फिर दिल्ली सरकार ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा

court 1 अधिकारों को लेकर फिर दिल्ली सरकार ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा

नई दिल्ली। दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने के बाद आप पार्टी की केंद्र सरकार से चल रही अधिकारों की लड़ाई दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। केंद्र सरकार द्वारा सभी अधिकार ना दिए जाने के बाद आप पार्टी ने एक बार फिर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। दिल्ली सरकार ने अधिकारों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील पर पांच सदस्यीय संविधान बेंच के गठन की मांग करनेवाली एक याचिका दायर की है। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले को पांच सदस्यीय संविधान बेंच को पहले ही रेफर कर चुकी है।

court 1 अधिकारों को लेकर फिर दिल्ली सरकार ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा

जस्टिस एके सिकरी की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा था कि मामले में कानून और संविधान का महत्वपूर्ण प्रश्न शामिल है| इसलिए इस पर संविधान बेंच को विचार करना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और दिल्ली सरकार को इस बात की अनुमति दी थी कि वो इसे चीफ जस्टिस के यहां जल्द सुनवाई के लिए मेंशन कर सकते हैं क्योंकि विवाद की वजह से दिल्ली में प्रशासनिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं । कोर्ट ने संविधान बेंच के लिए कानूनी सवाल भी तय नहीं किया और कहा कि संविधान बेंच इस पर नए सिरे से विचार करें।

Related posts

MDDA की अवैध निर्माण पर कार्रवाई जारी, सील किए बहुस्तरीय होटल

lucknow bureua

बीजेपी को भूल आरएसएस पर फोकस कर रही है कांग्रेस

Rani Naqvi

राहुल : चोरों को बचाने के लिए पीएम मोदी चला रहें हैं फेयर एंड लवली स्कीम

shipra saxena